दुर्ग : जिले के एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव (Durg SP Abhishek Pallav) हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र का दौरा कर पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नागरिकों से सीधा संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भी दुर्ग एसपी ने जामगांव आर में पुलिस जनचौपाल (Durg SP imposed Janchaupal in Jamgaon ) लगाई . इस दौरान ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड, ट्रैफिक जागरूकता और महिलाओं के संबंध में होने वाले अपराध की जानकारी दी.
एसपी ने किया पैदल मार्च : दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने किसान चौक में माल्यार्पण के बाद ग्रामवासियों , व्यापारी और जनप्रतिनिधियों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए डोगिंया तालाब पहुंचे. यहां तैराकी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था. तैराकी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग प्रथम स्थान दिग्विजय यादव , द्वितीय स्थान लोकेश रिगरी , तृतीय स्थान सिद्धार्थ ओझा, वहीं महिला वर्ग प्रथम स्थान चंद्रकला ओझा , द्वितीय स्थान भूमिका ओझा , तृतीय स्थान मानसी डहरिया ने हासिल (Durg news) किया.
कला मंच बाजार में जनचौपाल : इसके बाद कला मंच बाजार चौक जामगांवआर में पुलिस जनचौपाल लगाई गई. जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड ,सायबर अपराध,गुड टच बैड टच, महिला संबंधी अपराध , यातायात नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही उपस्थित नागरिकों को रक्षा टीम ने अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताकर उसे डाउनलोड करवाया (cyber fraud women crime Awareness program) गया.