ETV Bharat / state

गार्डन में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस रेड में पकड़ाए तीन सटोरिए, हिमाचल से जुड़े तार

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 8:30 PM IST

दुर्ग में महादेव बुक आईडी से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस सख्त है. हिमाचल प्रदेश में सट्टा खिलाने के बाद तीनों सटोरी भिलाई लौटकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार पसारने लगे. तभी पुलिस को भनक लग गई. जिसके बाद पुलस की रेड में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

दुर्ग पुलिस
दुर्ग पुलिस

दुर्ग: महादेव बुक आईडी से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश में सट्टा खिलाने के बाद तीनों सटोरी भिलाई लौटकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने लगे. इस कड़ी में दुर्ग पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. तीनों सटोरी ने गार्डन में अपनी दुकान खोल रखी थी. पुलिस ने गार्डन से तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों सटोरियो के पास से 2 लैपटॉप, 1 टेबलेट, 5 मोबाईल फोन, 3 एटीएम, 1 चेकबुक जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: Raipur crime news : असली बताकर बेच रहे थे कैनन कंपनी का नकली माल, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की गतिविधियां तेज: दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि "कुछ लोग अंबेडकर गार्डन सेक्टर-1 में लैपटॉप रखकर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने गार्डन में दबिश दी और मौके से हाउसिंग बोर्ड निवासी नितिन मिश्रा, सुंदर विहार कॉलोनी कुरुद निवासी विवेक शास्त्री और वैशाली नगर निवासी अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया.

सटोरियों ने क्या बताया: पूछताछ में तीनों सटोरियों ने बताया कि "वे पहले हिमाचल प्रदेश पोटी जिला शिमला गए थे. 19 अक्टूबर से वे हिमाचल में थे और वहां पर ढाई लाख रुपए किराए में रूम लेकर रहे थे. वहां पर वे 6 पैनल चला रहे थे. नुकसान होने के कारण वापस भिलाई लौटे और नागपुर से 6 लाख रुपए में आईडी खरीदी और सट्टा खिलाना शुरू किया. इन दिनों दुर्ग पुलिस की सक्रियता को देखते हुए तीनों ने गार्डन से ऑपरेट करने का प्लान बनाया लेकिन यहां भी वे बच नहीं पाए.

दुर्ग: महादेव बुक आईडी से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश में सट्टा खिलाने के बाद तीनों सटोरी भिलाई लौटकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने लगे. इस कड़ी में दुर्ग पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. तीनों सटोरी ने गार्डन में अपनी दुकान खोल रखी थी. पुलिस ने गार्डन से तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों सटोरियो के पास से 2 लैपटॉप, 1 टेबलेट, 5 मोबाईल फोन, 3 एटीएम, 1 चेकबुक जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: Raipur crime news : असली बताकर बेच रहे थे कैनन कंपनी का नकली माल, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की गतिविधियां तेज: दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि "कुछ लोग अंबेडकर गार्डन सेक्टर-1 में लैपटॉप रखकर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने गार्डन में दबिश दी और मौके से हाउसिंग बोर्ड निवासी नितिन मिश्रा, सुंदर विहार कॉलोनी कुरुद निवासी विवेक शास्त्री और वैशाली नगर निवासी अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया.

सटोरियों ने क्या बताया: पूछताछ में तीनों सटोरियों ने बताया कि "वे पहले हिमाचल प्रदेश पोटी जिला शिमला गए थे. 19 अक्टूबर से वे हिमाचल में थे और वहां पर ढाई लाख रुपए किराए में रूम लेकर रहे थे. वहां पर वे 6 पैनल चला रहे थे. नुकसान होने के कारण वापस भिलाई लौटे और नागपुर से 6 लाख रुपए में आईडी खरीदी और सट्टा खिलाना शुरू किया. इन दिनों दुर्ग पुलिस की सक्रियता को देखते हुए तीनों ने गार्डन से ऑपरेट करने का प्लान बनाया लेकिन यहां भी वे बच नहीं पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.