दुर्ग : छत्तीसगढ़ की ट्वीनसिटी दुर्ग भिलाई में यातायात पुलिस लोगों को सड़क हादसों को लेकर जागरुक करती है. लेकिन कई बार सावधानी बरतने के बाद भी हादसे हो जाते हैं. लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. ऐसे ही तीन मामले मंगलवार के दिन जिले में हुए. यहां अलग अलग सड़क हादसे हुए. इन हादसों में सबसे बड़ी बात ये रही कि जिनकी मौत हुई, उनकी कोई भी गलती नहीं थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
हादसा नंबर एक : सिरसा कला क्षेत्र में कोचिंग से वापस लौट रही एक छात्रा पायल सिन्हा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा की स्कूटी के सामने अचानक कुत्ता आ गया था. जिसे बचाने के चक्कर में वो स्कूटी से अपना नियंत्रण खो बैठी. नहर के ऊपर वाला अप्रोच रोड होने के कारण स्कूटी सीधे नहर में जा गिरी. इस हादसे का दुखद पहलू ये है कि नहर में सिर्फ एक फीट ही पानी था, बावजूद इसके छात्रा उसमें डूब गई. बताया जा रहा है कि अंदरूनी चोट के कारण छात्रा गिरने के बाद उठ ना सकी.
''भिलाई-3 निवासी पायल सिन्हा मंगलवार को कोचिंग क्लास के बाद घर लौट रही थी. सिरसा कला चंद्राकर बाड़ी के पास सामने कुत्ता आ जाने से अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद उसकी स्कूटी सड़क से कई फीट नीचे नहर में गिर गई. नहर में पक्की लाइनिंग होने से उसे अंदरूनी चोट आई, जिससे वो बेहोश हो गई. पानी में बेहोशी के कारण वो सांस नहीं ले पाई और उसकी मौत हो गई.''-संजय ध्रुव, एएसपी
भिलाई तीन पुलिस ने शव को पानी से निकाला और उसका पंचनामा करवाया. पुलिस ने इसके बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी और शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला भिजवाया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. मृतका पायल के पिता शत्रुघ्न सिन्हा भिलाई तीन नगर निगम में आरआई के पद पर हैं.
हादसा नंबर दो : दुर्ग जिले के महाराजा चौक से बोरसी जाने वाले मार्ग में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की वजह भारी वाहनों की एंट्री है. दरअसल गिट्टी लेकर हाईवा शहर की ओर रहा था. जैसे ही हाईवा महाराजा चौक के पास पहुंचा उसने अपनी चपेट में बाइक सवार को ले लिया. बाइक सवार ने हेलमेट पहना था, बावजूद इसके उसका सिर पहियों के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पुलिस ने शुभम भट्ट के रुप में की है. इस घटना के बाद मौके से हाईवा का ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद शव का पंचनामा किया. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय विधायक अरुण वोरा मौके पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद कराने के लिए कहा है.
हादसा नंबर तीन : भिलाई नगर थाना क्षेत्र में बीती रात सेक्टर-5 चौक में कार और बाइक में भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बाद कार सीधे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं. भिलाई नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
''सेक्टर-5 चौक के पास कार चालक और बाइक सवार दोनों आपस में टकरा गए. कार जाकर पेड़ से टकराई. सेक्टर-2 निवासी नारायण स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चालक को चोटें आई हैं.''- राजेश साहू, टीआई भिलाई नगर
फॉरेन ग्रेजुएट मेडिकल एग्जामिनेशन में मुन्नाभाई अरेस्ट |
दूसरी शादी से नाराज बेटे ने पिता की डंडे से पीटकर की हत्या |
भिलाई में दोबारा सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी |
सड़क में चलते वक्त बरतें सावधानी : सड़क में चलते वक्त हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि हादसे बताकर नहीं होते. ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं जब तेज रफ्तार या शराब के नशे में लोग गाड़ी चलाते वक्त हादसे का शिकार होते हैं. लेकिन इन तीनों ही मामलों में ऐसा नहीं था. फिर भी लोगों की जान चली गई.