ETV Bharat / state

District Level Hareli Tihar: दुर्ग में जिला स्तरीय हरेली तिहार में गेड़ी दौड़ के साथ ही कबड्डी और मटका दौड़

District Level Hareli Tihar यूं तो छत्तीसगढ़ में कई तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे अग्रणी और पहला त्यौहार हरेली है. हरेली तिहार दूसरे त्यौहारों के मुकाबले इसलिए भी ज्यादा लोकप्रिय है, क्योंकि इस त्यौहार के कारण ही छत्तीसगढ़ में साल भर खुशहाली और हरियाली बना रहती है.

District Level Hareli Tihar
हरेली तिहार में गेड़ी दौड़ के साथ ही कबड्डी और मटका दौड़
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 11:14 PM IST

दुर्ग में जिला स्तरीय हरेली तिहार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ वैसे तो कृषि प्रधान राज्य है, लेकिन हरेली तिहार के कारण यह राज्य और भी हरा भरा हो जाता है. आज के दिन से ही छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की भी शुरुआत की जा रही है. दुर्ग जिले के भिलाई में सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय में जिला स्तरीय हरेली तिहार का आयोजन किया. इस दौरान गेड़ी दौड़ के साथ ही कबड्डी और मटका दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह एवं कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए.

इसलिए महत्वपूर्ण है हरेली तिहार: हरेली के दिन सुबह से ही किसान कृषि कार्य में उपयोग होने वाले हल, बैल के साथ ही तरह-तरह के कृषि औजार की पूजा करते हैं. यहां के किसान और स्थानीय लोग बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ हरेली तिहार मनाते हैं. इस दिन लोहार हर घर के मुख्य द्वार पर नीम की पत्ती लगाकर और चौखट में कील ठोंककर आशीष देते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से उस घर में रहने वालों की अनिष्ट से रक्षा होती है. इसके बदले में किसान उन्हे दान स्वरूप स्वेच्छा से दाल, चावल, सब्जी और नगद राशि भेंट करते हैं.

हरेली तिहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह तिहार किसानों के हैं. इस तिहार में कृषि करने वाले औजारों का पूजा की जाती है. पूरे प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई. -ताम्रध्वज साहू, गृह एवं कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

Hareli Tihar 2023: हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के लिए क्यों है खास, जानिए कैसे मनाया जाता है हरियाली का यह पर्व ?
Hareli Tihar In Raipur CM Residence: सीएम निवास में हरेली तिहार की धूम, गेड़ी और रहचुली का सीएम भूपेश ने लिया मजा
हरेली तिहार पर मंत्री कवासी लखमा ने कह दी बड़ी बात,''भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है''

गांवों में भी पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: हरेली में जहां किसान कृषि उपकरणों की पूजा कर पकवानों का आनंद लेते हैं. वहीं युवा और बच्चे गेड़ी चढ़ने का लुत्फ लेते हैं. कई गांवों पारंपरिक खेल प्रतियोगिता गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, मटका दौड़ का आयोजन किया जाता है. वहीं मनेशियों को बीमारियों से बचाने के लिए औषधियुक्त आटे की लोई खिलाई जाती है. छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली में पारंपरिक व्यंजनों से हर घर की रसोई महकती है. एक ओर जहां चावल और गेहूं आटे का मीठा चीला पूजा में इस्तेमाल होता है तो दूसरी ओर चौसेला, खीर और ठेठरी-खुरमी जैसे पकवानों से थाली सजती है. हरेली के दिन ग्राम देवता और कुल देवता की पूजा करने का भी रिवाज है. लोग गांव में एक जगह जमा होकर ग्राम देवता से गांव की सुरक्षा के लिए पूजा करते हैं.

दुर्ग में जिला स्तरीय हरेली तिहार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ वैसे तो कृषि प्रधान राज्य है, लेकिन हरेली तिहार के कारण यह राज्य और भी हरा भरा हो जाता है. आज के दिन से ही छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की भी शुरुआत की जा रही है. दुर्ग जिले के भिलाई में सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय में जिला स्तरीय हरेली तिहार का आयोजन किया. इस दौरान गेड़ी दौड़ के साथ ही कबड्डी और मटका दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह एवं कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए.

इसलिए महत्वपूर्ण है हरेली तिहार: हरेली के दिन सुबह से ही किसान कृषि कार्य में उपयोग होने वाले हल, बैल के साथ ही तरह-तरह के कृषि औजार की पूजा करते हैं. यहां के किसान और स्थानीय लोग बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ हरेली तिहार मनाते हैं. इस दिन लोहार हर घर के मुख्य द्वार पर नीम की पत्ती लगाकर और चौखट में कील ठोंककर आशीष देते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से उस घर में रहने वालों की अनिष्ट से रक्षा होती है. इसके बदले में किसान उन्हे दान स्वरूप स्वेच्छा से दाल, चावल, सब्जी और नगद राशि भेंट करते हैं.

हरेली तिहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह तिहार किसानों के हैं. इस तिहार में कृषि करने वाले औजारों का पूजा की जाती है. पूरे प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई. -ताम्रध्वज साहू, गृह एवं कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

Hareli Tihar 2023: हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के लिए क्यों है खास, जानिए कैसे मनाया जाता है हरियाली का यह पर्व ?
Hareli Tihar In Raipur CM Residence: सीएम निवास में हरेली तिहार की धूम, गेड़ी और रहचुली का सीएम भूपेश ने लिया मजा
हरेली तिहार पर मंत्री कवासी लखमा ने कह दी बड़ी बात,''भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है''

गांवों में भी पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: हरेली में जहां किसान कृषि उपकरणों की पूजा कर पकवानों का आनंद लेते हैं. वहीं युवा और बच्चे गेड़ी चढ़ने का लुत्फ लेते हैं. कई गांवों पारंपरिक खेल प्रतियोगिता गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, मटका दौड़ का आयोजन किया जाता है. वहीं मनेशियों को बीमारियों से बचाने के लिए औषधियुक्त आटे की लोई खिलाई जाती है. छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली में पारंपरिक व्यंजनों से हर घर की रसोई महकती है. एक ओर जहां चावल और गेहूं आटे का मीठा चीला पूजा में इस्तेमाल होता है तो दूसरी ओर चौसेला, खीर और ठेठरी-खुरमी जैसे पकवानों से थाली सजती है. हरेली के दिन ग्राम देवता और कुल देवता की पूजा करने का भी रिवाज है. लोग गांव में एक जगह जमा होकर ग्राम देवता से गांव की सुरक्षा के लिए पूजा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.