दुर्ग : बीजेपी सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेस के दावों पर पलटवार किया है. विजय बघेल की माने तो चुनाव से पहले बघेल सरकार लोगों से ये कह रही है कि वो पीएम आवास के लिए राशि जारी कर चुकी है.लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सीएम भूपेश बघेल लोकसभा सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ में बुलाकर आवास न्याय सम्मेलन का ढकोसला कर रहे हैं. सांसद की माने तो सीएम भूपेश ने प्रदेश की जनता से पांच साल तक झूठ बोला है.जिसे अब जनता नहीं सहेगी.
केंद्र की योजना से प्रदेश की जनता वंचित : दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के मुताबिक बीजेपी की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक योजना लाई. जिसमें देश भर के करोड़ों लोगों ने लाभ हुआ. लेकिन दुर्भाग्य ये है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार की वजह से इस योजना का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल सका.
''8 लाख से ऊपर जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र थे उनका हक प्रदेश सरकार ने छीना है. केंद्र सरकार ने आवास स्वीकृत किए थे. केंद्र से लेटर भी आ चुका था. केंद्र सरकार ने 60% राशि भी जारी कर दी थी.लेकिन प्रदेश सरकार ने 40 फीसदी राशि ये कहकर जारी नहीं कि पैसा नहीं है.जिससे गरीबों को फायदा नहीं हुआ.'' विजय बघेल, बीजेपी सांसद
सीएम भूपेश बघेल दिखा रहे हैं झूठे सपने : सांसद विजय बघेल ने कहा कि अब प्रजेश सरकार आवास योजना को लेकर नौटंकी कर रही है.अपने नेता को बुलाकर प्रदेश की जनता के सामने वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है. आवास न्याय योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. लेकिन इसके बनने पर कई तरह के सवाल है.क्योंकि कुछ ही दिनों में आचार संहिता लग जाएगी.इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को बेवकूफ न बनाएं, झूठे सपना न दिखाएं.
आपको बता दें कि बिलासपुर में राहुल गांधी का दौरा हुआ है. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने आवास न्याय योजना की शुरुआत की है.जिसे लेकर अब बीजेपी प्रदेश सरकार पर हमलावर हुई है.