दुर्ग : बीजेपी में हो रहे मंडल चुनाव विवादों में घिरते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में मंडल चुनाव को लेकर कई जिलों से आपसी विवाद सामने आए हैं. 3 दिन पहले बीजेपी में संगठन चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में उपजे आक्रोश ने अब उग्र रूप ले लिया है.
दरअसल, वर्तमान में बीजेपी के सदर मंडल अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. जब ये धमकी भरा फोन उन्हें आया तो शर्मा ने फोन का स्पीकर ऑन कर अपने सभी साथियों को भी इसे सुनाया. फोन करने वाले बदमाश ने सांसद विजय बघेल और काशीनाथ को गोली मारने की धमकी दी है.
नंबर का चक्कर
दरअसल, काशीनाथ शर्मा को जिस नंबर से कॉल आया था वह उन्हीं का नंबर है. जब उन्हें फोन आया तब वह हैरान रह गए थे. पुलिस इसे फेक कॉल से जुड़ा मामला मान रही है.
आपस में भिड़ रही बीजेपी
धमकी मिलने के बाद सांसद विजय बघेल ने भिलाई और दुर्ग दोनों जिला संगठनों के नाराज कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक बुलाई थी. संगठन चुनाव में लोकतांत्रिक तरीकों का कथित पालन नहीं करने की शिकायत प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से करने का फैसला किया था.