दुर्ग: जिले के पाटन क्षेत्र के गांवों में बिना किसी परमिशन के खुदाई को देखकर लोग सकते में आ गए हैं. खुड़मुड़ी, झीठ और रूही गांव में ओएनजीसी द्वारा तेल मिलने की संभावना को लेकर खुदाई की जा रही है. इस खुदाई में ओएनजीसी के इंजीनियरों को जमीन में ऐसे तत्व भी मिले हैं जो भूगर्भ में तेल होने के सूचक हैं.
छतीसगढ़ पहले से खनिज संपदा से धनी राज्य है. इस राज्य में लोहा कोयला, बॉक्साइड और टिन भरपूर मात्रा में है, अब राज्य के दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में तेल मिलने की संभावना भी तेज हो गई है. खुदमुड़ी, रूही, सावनी, झीठ जैसे गांवों की जमीन में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन दिल्ली ने तेल का भंडार होने की संभावना जताई है.
सेटेलाइट के जरिए चला पता
ओएनजीसी ने अपने सेटेलाइट द्वारा छतीसगढ़ के इन क्षेत्रों में भूगर्भ में कुछ ऐसी हलचल को नोटिस किया जिसके बाद यहां तेल, गैस की खोज शुरू की गई.
फिलहाल 4 गांवों में 50 से अधिक गाड़ियों के माध्यम से 100 से अधिक जगहों पर खुदाई की जा रही है. अपने गांवों में खुदाई होती देख उत्सुक होकर ग्रामीण अपने खेतों में पहुंच रहे हैं.
ग्रामीणों में उत्साह के साथ चिंता
अपने गांवों के खेतों में हो रही खुदाई को देखकर लोगों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि अगर इस क्षेत्र में पेट्रोल या गैस का भंडार मिलता है तो क्षेत्र का विकास होगा. वहीं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही ग्रामीणों को अपनी जमीन को लेकर चिंता भी सता रही है.