ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इन गांवों में जमीन से निकल सकता है 'तेल का खजाना', ONGC कर रही खुदाई - दुर्ग

पाटन क्षेत्र के गांवों में बिना किसी परमिशन के खुदाई को देखकर लोग सकते में आ गए हैं. खुड़मुड़ी, झीठ और रूही गांव में ओएनजीसी द्वारा तेल मिलने की संभावना को लेकर खुदाई की जा रही है.

तेल की खोज के लिए हो रही खुदाई
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 1:42 PM IST

दुर्ग: जिले के पाटन क्षेत्र के गांवों में बिना किसी परमिशन के खुदाई को देखकर लोग सकते में आ गए हैं. खुड़मुड़ी, झीठ और रूही गांव में ओएनजीसी द्वारा तेल मिलने की संभावना को लेकर खुदाई की जा रही है. इस खुदाई में ओएनजीसी के इंजीनियरों को जमीन में ऐसे तत्व भी मिले हैं जो भूगर्भ में तेल होने के सूचक हैं.

वीडियो.


छतीसगढ़ पहले से खनिज संपदा से धनी राज्य है. इस राज्य में लोहा कोयला, बॉक्साइड और टिन भरपूर मात्रा में है, अब राज्य के दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में तेल मिलने की संभावना भी तेज हो गई है. खुदमुड़ी, रूही, सावनी, झीठ जैसे गांवों की जमीन में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन दिल्ली ने तेल का भंडार होने की संभावना जताई है.


सेटेलाइट के जरिए चला पता
ओएनजीसी ने अपने सेटेलाइट द्वारा छतीसगढ़ के इन क्षेत्रों में भूगर्भ में कुछ ऐसी हलचल को नोटिस किया जिसके बाद यहां तेल, गैस की खोज शुरू की गई.


फिलहाल 4 गांवों में 50 से अधिक गाड़ियों के माध्यम से 100 से अधिक जगहों पर खुदाई की जा रही है. अपने गांवों में खुदाई होती देख उत्सुक होकर ग्रामीण अपने खेतों में पहुंच रहे हैं.


ग्रामीणों में उत्साह के साथ चिंता
अपने गांवों के खेतों में हो रही खुदाई को देखकर लोगों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि अगर इस क्षेत्र में पेट्रोल या गैस का भंडार मिलता है तो क्षेत्र का विकास होगा. वहीं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही ग्रामीणों को अपनी जमीन को लेकर चिंता भी सता रही है.

दुर्ग: जिले के पाटन क्षेत्र के गांवों में बिना किसी परमिशन के खुदाई को देखकर लोग सकते में आ गए हैं. खुड़मुड़ी, झीठ और रूही गांव में ओएनजीसी द्वारा तेल मिलने की संभावना को लेकर खुदाई की जा रही है. इस खुदाई में ओएनजीसी के इंजीनियरों को जमीन में ऐसे तत्व भी मिले हैं जो भूगर्भ में तेल होने के सूचक हैं.

वीडियो.


छतीसगढ़ पहले से खनिज संपदा से धनी राज्य है. इस राज्य में लोहा कोयला, बॉक्साइड और टिन भरपूर मात्रा में है, अब राज्य के दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में तेल मिलने की संभावना भी तेज हो गई है. खुदमुड़ी, रूही, सावनी, झीठ जैसे गांवों की जमीन में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन दिल्ली ने तेल का भंडार होने की संभावना जताई है.


सेटेलाइट के जरिए चला पता
ओएनजीसी ने अपने सेटेलाइट द्वारा छतीसगढ़ के इन क्षेत्रों में भूगर्भ में कुछ ऐसी हलचल को नोटिस किया जिसके बाद यहां तेल, गैस की खोज शुरू की गई.


फिलहाल 4 गांवों में 50 से अधिक गाड़ियों के माध्यम से 100 से अधिक जगहों पर खुदाई की जा रही है. अपने गांवों में खुदाई होती देख उत्सुक होकर ग्रामीण अपने खेतों में पहुंच रहे हैं.


ग्रामीणों में उत्साह के साथ चिंता
अपने गांवों के खेतों में हो रही खुदाई को देखकर लोगों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि अगर इस क्षेत्र में पेट्रोल या गैस का भंडार मिलता है तो क्षेत्र का विकास होगा. वहीं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इसके साथ ही ग्रामीणों को अपनी जमीन को लेकर चिंता भी सता रही है.

तेल की खोज

 

एंकर - दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के गाँवो में बिना किसी परमिश के खुदाई को देखकर लोग सकते में आ गए.... दरअसल खुड़मुड़ी, झीठ और रूही गांव में ओएनजीसी द्वारा तेल मिलने की संभावना को लेकर खुदाई की जा रही है। इस खुदाई में ओएनजीसी के इंजीनियरो को जमीन में ऐसे तत्व भी मिले है जो भूगर्भ में तेल होने के सूचक है। फिलहाल 4 गाँवो में 50 से अधिक गाड़ियों के माध्यम से 100 से अधिक जगहों पर खुदाई की जा रही है। अपने गाँवो में खुदाई  होते देख उत्सुक होकर ग्रामीण अपने खेतों में पहुंच रहे हैं.....

 

वीओ_ छतीसगढ़ राज्य पहले से खनिज संपदा से धनी राज्य है इस राज्य में लोहा कोयला, बाक्साइड और टिन भरपूर मात्रा में है लेकिन अब राज्य के दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में तेल मिलने की संभावना भी तेज हो गई है, खुदमुड़ी, रूही, सावनी, झीठ जैसे गाँवो में ऑयल एन्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन दिल्ली द्वारा यहां की भूमि तेल का भंडार होने की सभावना जताई है। ओएनजीसी ने अपने सेटेलाइट द्वारा छतीसगढ़ के इन क्षेत्रों में भूगर्भ में कुछ इसी तरह की हलचल महसूस कि जिसके बाद यहां तेल, गैस की खोज शुरू की गईं।    

 

बाईट- 1_ उदित गोयल ओएनजीसी के अधिकारी (चश्मा वाला)

 

वीओ-2-  अपने गांवो के खेतों में हो रही खुदाई को देखकर लोगो में खासा उत्साह है। लोगो कहना है अगर इस क्षेत्र में पेट्रोल या गैस का भंडार मिलता है तो क्षेत्र का विकास होगा वही युवाओ को रोजगार भी मिलेगा, साथ ग्रामीण अपने भूमि को लेकर चिंतित भी नजर आए।

 

बाईट- 2_ वीरेंद्र पटेल, ग्रामीण (सफ़ेद बाल वाला)

 

 

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग

 

नोट _इस खबर का विजुअल और बाईट FTP किया हूँ चेक कर लीजियेगा

 

 

Last Updated : Mar 20, 2019, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.