दुर्ग: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन एहतियात बरत रहा है. ऑनलाइन होम डिलीवरी ब्वॉय, स्ट्रीट वेंडर्स और बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए पावर हाउस रेलवे स्टेशन में टेस्टिंग की जा रही है. गुरुवार को 54 लोगों के सैंपल लिए गए. इस दौरान सभी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
डिलीवरी ब्वॉय की कोरोना जांच
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण सार्वा ने बताया कि पावर हाउस रेलवे स्टेशन में 3 पालियों में सैंपल लिया जा रहा है. प्रथम पाली में सुबह 6 से 11 बजे तक, द्वितीय पाली में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और तृतीय पाली में दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक सैंपलिंग की जा रही है. गुरुवार को कैंप में टोटल 54 सैंपल लिए गए, जिसमें से 49 डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी जांच कराई. सभी लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 19 लोगों के टू नॉट सैंपल लिए गए है.
दुर्ग में लॉकडाउन से शहर की गलियां वीरान
जगह-जगह लगाए जा रहे कैंप
पिछले दिनों ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉय और स्ट्रीट वेंडर्स की कोविड जांच के लिए नेहरू नगर में भी कैंप लगाया गया था. कोविड जांच के लिए निगम और स्वास्थ विभाग के समन्वय से स्ट्रीट वेंडर्स, मेडिकल स्टोर में कार्य करने वाले लोग और होम डिलीवरी ब्वॉय की कोविड जांच के लिए कैंप लगाया गया था.
शत प्रतिशत जांच का लक्ष्य
लॉकडाउन में आवश्यक सामग्री घरों तक पहुंचने के लिए होम डिलीवरी की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है. जिसके मद्देनजर कोविड जांच की जा रही है. यदि इनमें से कोई भी संक्रमित होता है तो इसका पता लग सके. नगर निगम भिलाई और स्वास्थ विभाग के समन्वय से आगे भी अभियान जारी रहेगा. ताकि शत प्रतिशत स्ट्रीट वेंडर और डिलीवरी ब्वॉय की कोविड जांच हो सके.