दुर्ग: भिलाई 3 पुलिस ने 5 महीने बाद सराफा व्यापारी की शिकायत दर्ज की है. सराफा व्यापारी से आरोपी ने 1 लाख 83 हजार की ठगी की. पीड़ित ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन 5 महीने तक पुलिस ने शिकायत ही दर्ज नहीं की. जिसके बाद पीड़ित सराफा कारोबारी ने IG को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद केस फाइल हुई.
आबकारी विभाग का कर्मचारी बताकर धोखाधड़ी
दरअसल प्रार्थी सुभाष चौक निवासी प्रेमनारायण सोनी जो सराफा व्यापारी है उसके पास 5 महीने पहले खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बताकर आरोपी ने उसकी दुकान से 1 लाख 83 हजार रुपये के जेवर खरीदे और उसे चेक थमा दिया. व्यापारी जब चैक कैश कराने पहुंचा तो चेक बाउंस हो गया.
पढ़ें: बीजापुर में 5 लाख का इनामी नक्सली कोरसा दसरू गिरफ्तार
व्यापारी ने IG से की शिकायत
इसके बाद पीड़ित सराफा व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया. पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत IG दफ्तर में की. जिसके बाद अब्दुल रफीक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. आरोपी ने 18 जून को ज्वेलरी खरीदी था. चेक बाउंस होने के बाद पीड़ित ने उसके नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन नंबर पर कभी संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल भिलाई-3 पुलिस ने 5 महीने बाद मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.