दुर्ग: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और भयावह होती स्थिति के बीच भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की है. पुलिसकर्मी लोगों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील कर रहे हैं.
पुलिस ने चेकिंग प्वॉइंट बनाकर बिना मास्क पहने घूमने वाले 147 लोगों का चालान काटा. पुलिस ने 10 थाने और 1 चौकी समेत 11 चेकिंग प्वॉइंट बनाए हैं. पुलगांव चौक, पटेल चौक, ग्रीन चौक, मरोदा बस्ती, ग्लोब चौक, नेहरू नगर चौक, सुपेला चौक, नंदिनी रोड, खुर्सीपार चौक, सिरसा गेट चौक और कुम्हारी टोल चेकिंग प्वॉइंट बनाए गए हैं. बिना मास्क और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एकशन लिया जा रहा है.
दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
सील होंगी जिले की सीमाएं
चेकिंग प्वॉइंट का निरीक्षण करने के लिए एसपी प्रशांत ठाकुर सुपेला चौक व ग्रीन चौक पहुंचे. उन्होंने भी बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा और गाइडलाइन का पालन करने की चेतावनी दी. जिला प्रशासन के लॉक डाउन के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन जिले की सीमाएं को 5 अप्रैल को सील करेगा. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और नियमों का पालन करें.