दुर्ग : भिलाई की स्मृतिनगर पुलिस ने भिलाई जिला भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कोहका निवासी राजू खान और उसके सहयोगी (वकील) बलदेव सिंह भामरा को गिरफ्तार किया है. राजू और बलदेव पर आरक्षक अजय कुमार सिंह जमीन के लेन-देन में धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. बीजेपी नेता पर आरक्षक से जमीन के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
आरोपी भाजपा नेता राजू खान ने फर्जीवाड़ा कर पीड़ित को सरकारी भूमि दिखाकर रजिस्ट्री दे दी, लेकिन आरक्षक को जैसे ही दाल में कुछ काला होने का शक हुआ, उसके बाद उसने पटवारी से भूमि की जांच कराई, इस दौरान पता लगा कि वह खसरा नम्बर का प्लॉट है ही नहीं.
पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 84 हजार 234
20 लाख रुपए लेने का आरोप
आरक्षक ने बीजेपी नेता और वकील पर जमीन के नाम पर 20 लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी की थी. पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद दूसरे जमीन लेनदेन की जांच की जा रही है. दरअसल, आरोपियों और उनके साथियों की ओर से रोड के पास मौजूद ग्रीन बेल्ट की जमीनों को भूखंड बनाकर बेचा गया है, जांच करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. आवासीय जमीन खरीदने के लिए, जमीन तलाशने की जानकारी होने पर अजय सिंह से जनवरी 2018 में राजू खान ने संपर्क किया था और कम कीमत पर आवासीय भूमि दिलवाने के लिए आरक्षक को आश्वस्त किया था.
3000 वर्ग फिट जमीन बेचने की जानकारी
इसके बाद आरक्षक अजय सिंह की ओर से उमा देवी के नाम से ग्राम कोहका में 3000 वर्ग फिट जमीन बेचन की जानकारी दी और एडवांस के तौर पर 2 लाख रुपये 30 जनवरी 2018 लिया था, लेकिन रजिस्ट्री के समय आरोपी राजू खान ने बहाना बनाकर इस जमीन की रजिस्ट्री टाल दी. अग्रिम राशि लिए जाने के कारण राजू खान की ओर से अजय सिंह को रानी अवंति बाई चौक वार्ड कोहका में थान सिंह नामक व्यक्ति की भूमि विक्रय करने का सौदा कर अपने दोस्त बलदेव सिंह भामरा ने 12 लाख रुपये लेते हुए इस रकम को जमीन के मालिक को देने की बात की. जमीन के विवादित होने के कारण इसकी रजिस्ट्री नहीं की जा सकी.
पुलिस जांच में जुटी
आरक्षक जब भी आरोपी को जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात करता, वह उसे गुमराह कर देता. ठगे जाने का एहसास होने पर आरक्षक ने पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. आरक्षक की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.