ETV Bharat / state

दुर्ग के नकटा तालाब पर सियासत तेज, बीजेपी विधायक रिकेश सेन की सामने आई सफाई - POLITICS ON NAKATA POND

बीजेपी विधायक ने कहा है कि वो पहले विधायक होंगे जो विपक्ष की मांग को पूरा करेंगे.

Politics over Nakata pond of Durg
बीजेपी विधायक रिकेश सेन की सामने आई सफाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 6:48 PM IST

दुर्ग: भोजपुर लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर नकटा तालाब का नामकरण किए जाने की घोषणा बीजेपी विधायक ने की थी. विधायक रिकेश सेन की घोषणा के बाद उनके ऐलान पर विरोध और सियासत शुरु हो गई. नकटा तालाब के आस पास रहने वाले लोगों ने नामकरण का विरोध किया. हालाकि बीजेपी विधायक ने तालाब के नामकरण की घोषणा मौखिक तौर पर की थी लेकिन इसपर सियासत गर्मा गई.

बीजेपी विधायक ने लिया यू टर्न: लोगों का बढ़ा विरोध देखकर अब वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वो क्रांति सेना की बात सुनेंगे. विपक्ष ने भी जो बात कही है उसको भी ध्यान में रखेंगे. रिकेश सेन ने कहा कि क्रांति सेना के लोग मुझसे मिलने के लिए आए थे. मैंने उनकी बातों को मान लिया है. क्रांति सेना के लोग तालाब का नाम बदले जाने का विरोध कर रहे थे. खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी तालाब का नया नामकरण किए जाने के बयान पर आपत्ति उठाई.

बीजेपी विधायक रिकेश सेन की सामने आई सफाई (ETV Bharat)

बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है. जिसने इनको विधायक बनाया जिताकर पहुंचाया उसी के साथ ये इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. :भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

क्रांति सेना के लोग मेरे दफ्तर में आए थे. हमने उनसे कहा कि आप लोगों की बातों को मैंने मान लिया है. मैं पहला ऐसा विधायक हूं जो विपक्ष की बात मान रहा हूं. :रिकेश सेन, बीजेपी विधायक, वैशाली नगर

भूपेश बघेल और क्रांति सेना ने जताया था विरोध: भूपेश बघेल और क्रांति सेना का कहना था कि जो छत्तीसगढ़ के महापुरुष हैं जिनका छत्तीसगढ़ में योगदान रहा है उनके नाम पर तालाब का नाम रखा जाए. मूर्तियां लगाई जाएं. विधायक रिकेश ने मौखिक तौर पर ऐलान किया था कि तालाब का नाम बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा. बीते दिनों शारदा सिन्हा का निधन हुआ है. शारदा सिन्हा जानी मानी लोक गायिका थीं.

शारदा सिन्हा के नाम पर तालाब के नामकरण का विरोध, तीखी बहसबाजी के बाद प्रस्ताव वापस
शराबबंदी और नामकरण पर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने, आरोपों पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया पलटवार - Liquor Ban

छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes

दुर्ग: भोजपुर लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर नकटा तालाब का नामकरण किए जाने की घोषणा बीजेपी विधायक ने की थी. विधायक रिकेश सेन की घोषणा के बाद उनके ऐलान पर विरोध और सियासत शुरु हो गई. नकटा तालाब के आस पास रहने वाले लोगों ने नामकरण का विरोध किया. हालाकि बीजेपी विधायक ने तालाब के नामकरण की घोषणा मौखिक तौर पर की थी लेकिन इसपर सियासत गर्मा गई.

बीजेपी विधायक ने लिया यू टर्न: लोगों का बढ़ा विरोध देखकर अब वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वो क्रांति सेना की बात सुनेंगे. विपक्ष ने भी जो बात कही है उसको भी ध्यान में रखेंगे. रिकेश सेन ने कहा कि क्रांति सेना के लोग मुझसे मिलने के लिए आए थे. मैंने उनकी बातों को मान लिया है. क्रांति सेना के लोग तालाब का नाम बदले जाने का विरोध कर रहे थे. खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी तालाब का नया नामकरण किए जाने के बयान पर आपत्ति उठाई.

बीजेपी विधायक रिकेश सेन की सामने आई सफाई (ETV Bharat)

बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है. जिसने इनको विधायक बनाया जिताकर पहुंचाया उसी के साथ ये इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. :भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

क्रांति सेना के लोग मेरे दफ्तर में आए थे. हमने उनसे कहा कि आप लोगों की बातों को मैंने मान लिया है. मैं पहला ऐसा विधायक हूं जो विपक्ष की बात मान रहा हूं. :रिकेश सेन, बीजेपी विधायक, वैशाली नगर

भूपेश बघेल और क्रांति सेना ने जताया था विरोध: भूपेश बघेल और क्रांति सेना का कहना था कि जो छत्तीसगढ़ के महापुरुष हैं जिनका छत्तीसगढ़ में योगदान रहा है उनके नाम पर तालाब का नाम रखा जाए. मूर्तियां लगाई जाएं. विधायक रिकेश ने मौखिक तौर पर ऐलान किया था कि तालाब का नाम बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा. बीते दिनों शारदा सिन्हा का निधन हुआ है. शारदा सिन्हा जानी मानी लोक गायिका थीं.

शारदा सिन्हा के नाम पर तालाब के नामकरण का विरोध, तीखी बहसबाजी के बाद प्रस्ताव वापस
शराबबंदी और नामकरण पर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने, आरोपों पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया पलटवार - Liquor Ban

छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.