दुर्ग: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है. जिला प्रशासन और पुलिस ने भी कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ और सुरक्षा के बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है.
चार लेयर में बनाई गई सुरक्षा व्यवस्था : पुलिस प्रशासन ने चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था बनाई है. जिसके तहत पहली लेयर कार्यक्रम स्थल में मंच के पास रहेगी. दूसरी लेयर सभा स्थल के बाहर की सुरक्षा संभालेगी. तीसरे लेयर के जवान पार्किंग स्थल से सभा स्थल तक वाहनों की आवाजाही को रोकेंगे और चौथे लेयर के जवान मुख्य मार्गों पर तैनात रहेंगे. इसके साथ ही रविशंकर स्टेडियम के गेट पर ही मेटल डिटेक्टर वाले गेट बनाए जाएंगे. सभा स्थल तक जाने वाले सभी लोगों की पूरी तरह से जांच के बाद ही सभास्थल में प्रवेश दिया जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम : एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि '' 22 जून को होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम में राजपत्रित अधिकारियों के साथ करीब 500 से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. जिले के साथ ही दुर्ग रेंज और पुलिस मुख्यालय से भी बल बुलाए गए हैं.''
यातायात विभाग ने रूट चार्ट किया जारी : केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने गुरुवार को भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अलग से की गई है. चिन्हांकित वीआईपी समेत सभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंगस्थल बनाया गया है. आईए आपको बताते हैं कैसे होगी पार्किंग व्यवस्था.
- मानस भवन और नाना नानी पार्क में वीआइपी पार्किंग बनाई गई है. जहां सांसद, विधायक और अन्य बड़े नेताओं के वाहन रखे जाएंगे. वहां से वे सभी पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.
- राजनांदगांव और बालोद से आने वाले लोग पुलगांव चौक, पोटिया चौक, महाराजा चौक से सोनी फर्नीचर के सामने से होते हुए मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर पहुंचेंगे. मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में बनाए गए पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर वहां से पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.
- पाटन और उतई से आने वाले लोग एमडी चौक,जेल तिराहा से न्यू पुलिस लाईन होकर गर्ल्स कालेज पहुंचेंगे. वहां बनाई गई पार्किंग में वाहन रखकर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.
- धमधा की ओर से आने वाले ग्रीन चौक,रेलवे स्टेशन से मालवीय नगर चौक होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे और वहां बनाई गई पार्किंग में वाहन रखकर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.
- नेशनल हाईवे और नेहरू नगर की ओर से आने वाले लोग वाय शेप ब्रिज से साइंस कालेज,मालवीय नगर चौक से होकर अजजा/अजा बालक छात्रावास और खालसा पब्लिक स्कूल में बनाई गई पार्किंग में वाहन रखकर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.