भिलाई: दुर्ग पुलिस ने चलती गाड़ी में मोबाइल लूट लेने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. आरोपी दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रों में घटना को अंजाम देते थे. आरोपी महिला और बुजुर्गों को टारगेट करते थे. आरोपी रेकी करते थे, जिसके बाद सुबह टहलने वालों के सोने के चैन और मोबाइल लूट लिया करते थे. सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के 20 मोबाइल और स्कूटी को जब्त किया है. जब्त किए गए सामान की कीमत 5 लाख रुपये है.
गैंग के खिलाफ पुलिस का एक्शन: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "आने-जाने वाले और सुबह टहलने वाले महिला, बुजुर्गों के साथ लूट की घटना सामने आ रही थी. आरोपी राह चलते लोगों को फोन से बात करते हुए जाते देख उनको टारगेट कर मोबाइल लूट लेते थे. वहीं महिला और बुजुर्गो का सोने का चैन लूट कर भाग जाया करते थे. ऐसे लुटेरों पर सुपेला पुलिस नजर रखे हुए थे. वहीं कुछ स्थानों को चिन्हांकित कर सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी तैनात किए गए. इसी दौरान मुखबिर से सूचना और हुलिया के आधार पर संदेही एस सचिन उर्फ जहर और आदित्य यादव उर्फ डंपी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन पुलिस के आगे ज्यादा देर तक वे टिक नहीं पाये और अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि थाना सुपेला, स्मृति नगर, वैशाली नगर, मोहन नगर, भिलाई में वह मोबाइल और जेवरात लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं."
आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और घटना में उपयोग हुई स्कूटी सुपेला पुलिस ने जब्त किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद पुलिस और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.