दुर्ग: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 6 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस (Durg Traffic Police) सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है. इसके बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन नियम (Corona Guideline Rules) तोड़ने वाले 50 ऑटो ड्राइवरों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
रायपुर में मरीजों के परिजनों को मिलेगी परिवहन की सुविधा, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के नंबर जारी
150 से अधिक बाइक चालकों पर भी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस की सुपेला जोन प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है. जिसके तहत सुपेला जोन में 10 चेकिंग प्वाइंट बनाकर विशेष चेकिंग की जा रही है. ऑटो में अधिक सवारी,बिना मास्क और अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 से अधिक ऑटो ड्राइवरों और 150 से अधिक बाइकर्स पर कार्रवाई की है . आगामी दिनों में भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. विभाग सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक के जवान तैनात हैं, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे.
रायपुर में कोरोना मरीजों और शव को ले जाने वाले वाहनों का रेट तय
6 मई तक दुर्ग में टोटल लॉकडाउन
दुर्ग में 6 से 11 अप्रैल, 11 से 19 अप्रैल, 19 से 26 अप्रैल और अब 26 अप्रैल से 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में कोई गिरावट नहीं आई है. बेहतर नतीजों के लिए फिर से लॉकडाउन को 10 दिनों तक बढ़ा दिया गया है. बढ़े हुए लॉकडाउन में पहले के आदेशों में मामूली बदलाव किया गया है. नए आदेश के तहत मीट मार्केट, होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. दुर्ग जिले में हर दिन 1500 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.