ETV Bharat / state

दुर्ग: सेना भर्ती के पहले दिन 35 सौ अभ्यर्थी हुए शामिल

दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में चल रही आर्मी भर्ती रैली के पहले दिन लगभग 3500 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. सुविधाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर डाॅ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों को अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सुविधाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.

Army recruitment
आर्मी भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:11 PM IST

दुर्ग: रविशंकर स्टेडियम में चल रही आर्मी भर्ती रैली के पहले दिन लगभग 3500 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इस मौके पर प्री-हाइट के लिए लगभग 2000 लोगों ने क्वालिफाई भी किया. लगभग 270 अभ्यर्थियों ने दौड़ में क्वालीफाई किया है. इस मौके पर प्रदेश के आर्मी रिक्रूटमेंट के डायरेक्टर और कर्नल एस रमेश की मॉनिटरिंग में भर्ती रैली हुई.

Army recruitment exam
सेना भर्ती परीक्षा

भर्ती स्थल पर देर रात सुविधाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर डाॅ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों को अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सुविधाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाये गए हैं. इससे उन्हें सुविधा मिल सकेगी.

हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी मदद

कलेक्टर ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर में जो लोग सहायता के लिए फोन करेंगे. उन्हें तत्काल मदद दी जाएगी. उनकी अविलंब सहायता सुनिश्चित की जाएगी. अभ्यर्थियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है. वहां साफ-सफाई की मुकम्मल सुविधा रखी गई है. साथ ही खाने-पीने की सुविधा का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.

भिलाईः सहकारी समिति ने 21 साल से नहीं दिया टैक्स, कुर्की वारंट जारी

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई, एसडीएम खेमलाल वर्मा और उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे समेत सेना के मेजर सुलेमान हुसैन भी उपस्थित थे. बता दें कि सेना भर्ती के दौरान शुरुआत में प्रतिभागियों को मार्शलिंग एरिया में रखा गया. इसके बाद उन्हें भर्ती स्थल में भेजा जाएगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शहर में विभिन्न स्थलों पर फ्लैक्स लगाए गए हैं.

दुर्ग: रविशंकर स्टेडियम में चल रही आर्मी भर्ती रैली के पहले दिन लगभग 3500 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इस मौके पर प्री-हाइट के लिए लगभग 2000 लोगों ने क्वालिफाई भी किया. लगभग 270 अभ्यर्थियों ने दौड़ में क्वालीफाई किया है. इस मौके पर प्रदेश के आर्मी रिक्रूटमेंट के डायरेक्टर और कर्नल एस रमेश की मॉनिटरिंग में भर्ती रैली हुई.

Army recruitment exam
सेना भर्ती परीक्षा

भर्ती स्थल पर देर रात सुविधाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर डाॅ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों को अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सुविधाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाये गए हैं. इससे उन्हें सुविधा मिल सकेगी.

हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी मदद

कलेक्टर ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर में जो लोग सहायता के लिए फोन करेंगे. उन्हें तत्काल मदद दी जाएगी. उनकी अविलंब सहायता सुनिश्चित की जाएगी. अभ्यर्थियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है. वहां साफ-सफाई की मुकम्मल सुविधा रखी गई है. साथ ही खाने-पीने की सुविधा का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.

भिलाईः सहकारी समिति ने 21 साल से नहीं दिया टैक्स, कुर्की वारंट जारी

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई, एसडीएम खेमलाल वर्मा और उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे समेत सेना के मेजर सुलेमान हुसैन भी उपस्थित थे. बता दें कि सेना भर्ती के दौरान शुरुआत में प्रतिभागियों को मार्शलिंग एरिया में रखा गया. इसके बाद उन्हें भर्ती स्थल में भेजा जाएगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शहर में विभिन्न स्थलों पर फ्लैक्स लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.