ETV Bharat / state

धमतरी: अंधेरे में जीना, टपक रहा पसीना, यहां बिन बिजली बुरा हाल, लेकिन जिम्मेदार अंजान - बिजली की समस्या

गर्मी शुरू होते ही दिन भर बिजली बंद और लो वोल्टेज की शिकायत ग्रामीण कई बार बिजली विभाग और जिला प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है.

बिन बिजली बुरा हाल
author img

By

Published : May 10, 2019, 10:43 AM IST

धमतरी: नो पावरकट कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ सूबे में बिजली सप्लाई का बुरा हाल है. जिले में लो वोल्टेज और बिजली गुल होने से लोग खासे परेशान हैं. गर्मी शुरू होते ही दिन भर बिजली बंद और लो वोल्टेज की शिकायत ग्रामीण कई बार बिजली विभाग और जिला प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है.

बिन बिजली बुरा हाल

रोजाना लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या
दरअसल जिले में लो वोल्टेज की समस्या नई नहीं है. आए दिन ग्रामीण इलाकों से इसकी शिकायत मिलती रहती है. इस समस्या से जिला मुख्यालय के लोग भी अछूते नहीं हैं. लोड बढ़ने की वजह से कई ट्रांसफार्मर उड़ जाते हैं. इस वजह से लोगों को रोजाना लो वोल्टेज और पावर कट से दो चार होना पड़ रहा है.

विभाग दे रहा व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन
ऐसी हालत में भी बिजली विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वहीं विभाग के इस रवैये से लोगों को इस भीषण गर्मी में भी लालटेन युग में जीना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो उनकी तकलीफों से प्रशासन और बिजली महकमे को कोई फर्क नहीं है. वहीं शिकायत मिलने पर प्रशासन तत्काल बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहा है.

धमतरी: नो पावरकट कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ सूबे में बिजली सप्लाई का बुरा हाल है. जिले में लो वोल्टेज और बिजली गुल होने से लोग खासे परेशान हैं. गर्मी शुरू होते ही दिन भर बिजली बंद और लो वोल्टेज की शिकायत ग्रामीण कई बार बिजली विभाग और जिला प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है.

बिन बिजली बुरा हाल

रोजाना लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या
दरअसल जिले में लो वोल्टेज की समस्या नई नहीं है. आए दिन ग्रामीण इलाकों से इसकी शिकायत मिलती रहती है. इस समस्या से जिला मुख्यालय के लोग भी अछूते नहीं हैं. लोड बढ़ने की वजह से कई ट्रांसफार्मर उड़ जाते हैं. इस वजह से लोगों को रोजाना लो वोल्टेज और पावर कट से दो चार होना पड़ रहा है.

विभाग दे रहा व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन
ऐसी हालत में भी बिजली विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वहीं विभाग के इस रवैये से लोगों को इस भीषण गर्मी में भी लालटेन युग में जीना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो उनकी तकलीफों से प्रशासन और बिजली महकमे को कोई फर्क नहीं है. वहीं शिकायत मिलने पर प्रशासन तत्काल बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहा है.

Intro:नो पावरकट कहे जाने वाले छत्तीसगढ सूबे मे बिजली सप्लाई का बुरा हाल है.धमतरी मे जिला मुख्यालय सहीत पूरे जिले के कई गाॅव बीते कई दिनो से लोग भगवान भरोसे जीने मजबूर है.जिले मे लो वोल्टेज और बिजली गूल होने से लोग खासे परेशान है.गर्मी शुरू होते ही दिन भर बिजली बंद और लो वोल्टेज की शिकायत ग्रामीण कई बार बिजली विभाग और जिला प्रशासन से कर चुके है पर बिजली विभाग के कानो मे जूॅ नही रेंग रहा है.Body:दरअसल जिले मे लो वोल्टेज की समस्या नई नही है.आयेदिन इसकी शिकायत ग्रामीण ईलाको से मिलती रहती है और इससे जिला मुख्यालय के लोग भी अछूते नही है.लोड की वजह से कई ट्रान्सर्फामरो के उड़ जाने से लो वोल्टेज और पावर कट से रोजाना दो चार होना पड़ रहा है जबकि हालात के इतने नाजूक होने के बाद भी बिजली विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है और वही लोग लालटेन युग मे रहने मजबूर है.लोगो की माने तो उनकी तकलीफो से प्रशासन और बिजली महकमे को कोई वास्ता नही है.वही शिकायत मिलने पर प्रशासन तत्काल बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कह रहे है.

बाईट...मोहन साहू,ग्रामीण
बाईट...पुरन नेताम,स्थानीय
बाईट...के.आर.ओगरे,अपर कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम धमतरी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.