धमतरी:धमतरी के पोटियाडीह गांव को क्षेत्रीय सांसद ने गोद तो ले लिया है गांव के विकास की ओर उनकी कोई रूचि नहीं है. पदभार ग्रहण किए भी सांसद को साढ़े तीन साल हो गए लेकिन गांव को विकास की एक इंट भी इन्होंने नहीं दी. न ही एक बार भी गांव की ओर जाकर गांव के हालात देखे. जिससे ग्रामीणों में सांसद के प्रति आक्रोश(Chunilal Sahu MP of Potiyadih village of Dhamtari ) है.
लोगों में जगी आस की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी सांसदों से अपील की थी कि वो अपने क्षेत्र में हर साल एक पिछड़े हुए गांव को गोद ले और वहां अपने सांसद निधि से जरूरी विकास का काम करवाएं. धमतरी का पोटियाडीह गांव, जो कि धमतरी विधानसभा और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र के सांसद भाजपा के ही चुन्नीलाल साहू हैं. पिछले साल चुन्नीलाल ने धमतरी के पोटियाडीह को गोद लिया था. इस घोषणा के बाद इस गांव के लोगो में खुशी का माहौल था. लोगों ने सोचा कि बरसों बाद अब लोगों की मांग पूरी होगी.
नाराज ग्रामीणों ने सांसद ने नाम सौंपा पत्र: गांव में नाली बनाने की मांंग, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाएगी. बिजली की दिक्कतें खत्म होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस एक साल में सांसद चुन्नीलाल ने एक बार भी गांव का दौरा नहीं किया. नाली का निर्माण तो छोड़िये. नींव की एक इंट तक नहीं रखी. इस बीच सांसद बैठको और पारिवारिक कार्यक्रमो में शामिल होने धमतरी आते रहे लेकिन जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूर अपने गोद ग्राम पोटियाडीह जाने की जरूरत नहीं समझी. इससे निराश और नाराज ग्रामीणो ने धमतरी में सांसद के प्रतिनिधि को एक मांग पत्र सांसद के नाम सौंपी और गांव की समस्या से अवगत करवाया है.
यह भी पढ़ें: धमतरी जिला अस्पताल में डिहाइड्रेशन के मरीजों में इजाफा
सांसद ने दी सफाई: जब इस विषय में ईटीवी भारत ने महासमुंद क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो चलते फिरते कई बार पोटियाडीह के लोगो से मिल चुके हैं. आने वाले समय में पोटियाडीह के मांगो पर विचार किया जाएगा.