धमतरी: नेशनल हाइवे में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को देर शाम होली त्योहार मनाने जा रहे दो लोगों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के रायपुर रेफर किया गया है.
घटना गुरुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है. बालोदगहन में पेट्रोल पंप के पास 6 लोगों से भरी टाटा सफारी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 4 अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मृतकों में एक का नाम जुबेर खान (रायपुर) है और दूसरे का नाम आकाश पटेल है जो कि सागर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है.
दुर्ग: हाइवा की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक जगदलपुर से सागर जाने के लिए 6 लोग निकले हुए थे. तभी बालोदगहन के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है सभी लोग जियो कंपनी के कर्मचारी हैं जो होली मनाने के लिए घर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.