ETV Bharat / state

धमतरी: फर्जी नक्सली बन कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:11 PM IST

पुलिस ने फर्जी नक्सली बन कर लूटपाट करने वालो तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने एयरगन के जरिए इमरान नाम के शख्स को धमकाया था.

Three accused of looting as fake naxalites arrested in dhamtari
फर्जी नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

धमतरी: जिल में फर्जी नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. यह पूरा मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है.

फर्जी नक्सलियों ने मुहम्मद इमरान खान की कनपटी पर एयरगन रखकर 6 लाख रुपए की मांग की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

पढ़ें- धमतरी: CAA पर बोले लखमा, कानून अच्छा तो विरोध क्यों

पुलिस ने रॉबिन लकड़ा, रजनु कोर्राम, नरेश कावड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, स्प्रिंगनुमा चाकू, एयरगन और छर्रे जब्त किए हैं. जिसकी पुष्टि SP बीपी राजभानू की ओर से की गई.

धमतरी: जिल में फर्जी नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. यह पूरा मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है.

फर्जी नक्सलियों ने मुहम्मद इमरान खान की कनपटी पर एयरगन रखकर 6 लाख रुपए की मांग की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

पढ़ें- धमतरी: CAA पर बोले लखमा, कानून अच्छा तो विरोध क्यों

पुलिस ने रॉबिन लकड़ा, रजनु कोर्राम, नरेश कावड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, स्प्रिंगनुमा चाकू, एयरगन और छर्रे जब्त किए हैं. जिसकी पुष्टि SP बीपी राजभानू की ओर से की गई.

Intro:ब्रेकिंग धमतरी

फर्जी नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.....जंगल मे घेरा बंधी कर पुलिस ने पकड़ा.....बंदूक नुमा हथियार कनपटी में रखकर मांगे थे 60000 हजार .....मुहम्मद इमरान खान फीस हेचरी दुधावा डेम की घटना.....सिहावा थाना का मामला.....आरोपी रॉबिन लकड़ा,रजनु कोर्राम, नरेश कावड़े ,गिरफ्तार....पुलिस ने एक स्पेल्डर बाइक,स्प्रिंग नुमा चाकू,पिस्टल नुमा एयरगन, छर्रे ,को किया जप्त....एसपी बीपी राजभानू ने की पुष्टि

जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated : Jan 12, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.