विजयवाड़ा: नवरात्रि पूजा और धार्मिक समारोह के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के मंदिरों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर में किसी भी तरह की बाधा ना पहुंचे इसके लिए तमाम उपाए किए गए हैं. मंदिरों के भीतर और आसपास भारी सुरक्षा घेरा बना दिया गया है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और परेशानी मुक्त दर्शन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहरों में भारी संख्या पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा की निगरानी के लिए विजयवाड़ा में एक कमांड सेंटर भी स्थापित किया है. सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. सीसीटीवी निगरानी के अलावा मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों की निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh: On security arrangements in the city ahead of Navratri festivities, Vijayawada Police Commissioner Rajasekhar Babu says, " ... we are making fool-proof arrangements for the festival and we are ensuring hassle-free arrangements for all the… pic.twitter.com/YPEITVq6hL
— ANI (@ANI) September 30, 2024
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए विजयवाड़ा नगर आयुक्त एसवी राजशेखर बाबू ने कहा कि दशहरा उत्सव 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. इस उत्सव के दौरान मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के लिए पूर्णतया सुरक्षित और परेशानी मुक्त व्यवस्था किया जाएगा. कानून व्यवस्था के लिए लगभग 2500 पुलिस कर्मियों और 27 प्लाटून बल को तैनात किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम एक कमांड सेंटर बनाने जा रहे हैं. इसका संचालन 200 सदस्यों द्वारा किया जाएगा और दर्शन की सुरक्षा और सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए कुल मिलाकर लगभग 4500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस बार हम सभी कर्मियों के लिए शिफ्ट टाइमिंग सुनिश्चित उपाय किए जाएंगे. कमांड सेंटर भी तकनीक आधारित होगा और 20 ड्रोन वहां मौजूद होंगे.
राजशेखर बाबू ने कहा कि पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की उम्मीद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछली बार 13 लाख श्रद्धालु आए थे, जबकि इस बार 16-17 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 20 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.