ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, नेशनल हाइवे प्रोजेक्टस की समीक्षा - Vishnudeo Sai Delhi Visit

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 3 minutes ago

Vishnudeo Sai Delhi Visit, Vishnudeo Sai Nitin Gadkari Meet छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स को नई रफ्तार देने सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

Vishnudeo Sai Nitin Gadkari Meet
सीएम विष्णुदेव साय की नितिन गडकरी से मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नई दिल्ली के भारत मंडपम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए. बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रहे राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा ​​भी मौजूद रहे.

अरुण साव और PWD विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद: नितिन गडकरी की अध्यक्षता में रिव्यू मीटिंग में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. हाल ही में डिप्टी सीएम अरुण साव ने अमेरिका दौरे से लौटने के बाद 28 सितंबर को बस्तर में समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कें, अमेरिका की सड़कों से बेहतर होंगी.

Vishnudeo Sai Nitin Gadkari Meet
सीएम साय और नितिन गडकरी की मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम साव ने जुलाई में भी सड़क परियोजनाओं के लेकर गडकरी के साथ की थी बैठक: इससे पहले जुलाई के महीने में सीएम साय ने सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ सड़क परियोजनाओं को लेकर बैठक की थी. ठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में व अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम साय ने सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक कनेक्टिविटी बढ़ाने परियोजना पर चर्चा : पिछली बैठक में सीएम साय ने अयोध्या तक कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की. जिसे गडकरी ने मंजूरी भी दी. इस बैठक में परियोजना की प्रगति पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा लंबित सड़क प्रोजेक्ट्स पर विशेष चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की बहार, कई विभागों में 3700 से ज्यादा पदों पर भर्ती - Jobs in Chhattisgarh
सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़, जानिए टॉप 5 में कौन सा नंबर मिला - Unemployment Rate in Country
सीएम साय ने जशपुर में बहाई विकास की गंगा, कुंभकारों का भी अपने हाथों से किया सम्मान - CM Vishnudeo Sai

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नई दिल्ली के भारत मंडपम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए. बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रहे राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा ​​भी मौजूद रहे.

अरुण साव और PWD विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद: नितिन गडकरी की अध्यक्षता में रिव्यू मीटिंग में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. हाल ही में डिप्टी सीएम अरुण साव ने अमेरिका दौरे से लौटने के बाद 28 सितंबर को बस्तर में समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कें, अमेरिका की सड़कों से बेहतर होंगी.

Vishnudeo Sai Nitin Gadkari Meet
सीएम साय और नितिन गडकरी की मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम साव ने जुलाई में भी सड़क परियोजनाओं के लेकर गडकरी के साथ की थी बैठक: इससे पहले जुलाई के महीने में सीएम साय ने सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ सड़क परियोजनाओं को लेकर बैठक की थी. ठक में राज्य में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में व अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम साय ने सड़क परिवहन को और अधिक सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक कनेक्टिविटी बढ़ाने परियोजना पर चर्चा : पिछली बैठक में सीएम साय ने अयोध्या तक कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की. जिसे गडकरी ने मंजूरी भी दी. इस बैठक में परियोजना की प्रगति पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा लंबित सड़क प्रोजेक्ट्स पर विशेष चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की बहार, कई विभागों में 3700 से ज्यादा पदों पर भर्ती - Jobs in Chhattisgarh
सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़, जानिए टॉप 5 में कौन सा नंबर मिला - Unemployment Rate in Country
सीएम साय ने जशपुर में बहाई विकास की गंगा, कुंभकारों का भी अपने हाथों से किया सम्मान - CM Vishnudeo Sai
Last Updated : 3 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.