ETV Bharat / bharat

अमित शाह का खड़गे पर हमला, बोले- आप 2047 तक जीवित रहें और विकसित भारत का निर्माण होते देखें - Amit Shah comments on kharge - AMIT SHAH COMMENTS ON KHARGE

Amit Shah comments on kharge: जम्मू कश्मीर में एक रैली के दौरान खड़गे की तबियत बिगड़ गई थी. उसके बाद पीएम मोदी ने हाल-चाल जानने के लिए फोन किया था.

AMIT SHAH COMMENTS ON KHARGE
अमित शाह का खड़गे पर हमला (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को कुर्सी से हटाने तक जिंदा रहूंगा. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कल रविवार को अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज़्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही. अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने बेवजह पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. जहां तक श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें. वे अनेक वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखें.

बता दें, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे... मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते... इसके बाद यह विवाद बढ़ गया. खड़गे उस समय भावुक हो गए थे जब उन्होंने आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.

पीएम मोदी ने किया था फोन
जैसे ही पीएम मोदी को खड़गे की तबियत का पता चला उन्होंने फोन कर उनका हाल-चाल पूछा. बता दें, खड़गे की तबियत अचानक बिगड़ गई थी.

पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी, कहा- मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक..., पीएम ने जाना सेहत का हाल

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को कुर्सी से हटाने तक जिंदा रहूंगा. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कल रविवार को अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज़्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही. अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने बेवजह पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. जहां तक श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें. वे अनेक वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखें.

बता दें, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे... मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं. मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते... इसके बाद यह विवाद बढ़ गया. खड़गे उस समय भावुक हो गए थे जब उन्होंने आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.

पीएम मोदी ने किया था फोन
जैसे ही पीएम मोदी को खड़गे की तबियत का पता चला उन्होंने फोन कर उनका हाल-चाल पूछा. बता दें, खड़गे की तबियत अचानक बिगड़ गई थी.

पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी, कहा- मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक..., पीएम ने जाना सेहत का हाल

Last Updated : Sep 30, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.