धमतरीः सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में होम क्वॉरेंटाइन में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शिक्षक खम्मन ध्रुव रिसगांव इलाके में पदस्थ था, जो कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ रायपुर गया हुआ था. जहां से लौटने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा था, लेकिन दूसरे ही दिन उसकी लाश उसके कमरे में मिली.
पढ़ेंः-कांकेर: सब्जी लेकर दर-दर भटके, परेशान होकर शराब दुकान के पास बेचने लगे ग्रामीण
बता दें कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शासन-प्रशासन ने एक स्थान से दूसरे स्थान जाने पर लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखने का आदेश जारी किया है, जिससे कोरोना वायरस का रोकथाम किया जा सके. शासन ने प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखने क लिए तीन प्रकार के क्वॉरेंटाइन का ऑपशन दिया है. सार्वजिनक क्वॉरेटाइन सेंटर, पेड क्वॉरेंटाइन और होम क्वॉरेंटाइन का, जिसके तहत यहां रहने वाले लोगों को 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करना जरूरी है.