ETV Bharat / state

होम क्वॉरेंटाइन में टीचर की मौत, ज्यादा मात्रा में शराब पीने से मौत का आशंका

धमतरी के सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में होम क्वॉरेंटाइन में एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने आशंका जताई है कि उसकी मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई है.

Teacher dies in home quarantine
होम क्वॉरेंटाइन में टीचर की मौत
author img

By

Published : May 30, 2020, 1:55 AM IST

धमतरीः सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में होम क्वॉरेंटाइन में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शिक्षक खम्मन ध्रुव रिसगांव इलाके में पदस्थ था, जो कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ रायपुर गया हुआ था. जहां से लौटने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा था, लेकिन दूसरे ही दिन उसकी लाश उसके कमरे में मिली.

होम क्वॉरेंटाइन में टीचर की मौत
धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि शिक्षक के रायपुर से लौटने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, लेकिन दूसरे दिन कमरे से उसकी लाश बरामद हुई. सरपंच ने जबब उसे चेक किया उस दौरान उसने अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही है.

पढ़ेंः-कांकेर: सब्जी लेकर दर-दर भटके, परेशान होकर शराब दुकान के पास बेचने लगे ग्रामीण

बता दें कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शासन-प्रशासन ने एक स्थान से दूसरे स्थान जाने पर लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखने का आदेश जारी किया है, जिससे कोरोना वायरस का रोकथाम किया जा सके. शासन ने प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखने क लिए तीन प्रकार के क्वॉरेंटाइन का ऑपशन दिया है. सार्वजिनक क्वॉरेटाइन सेंटर, पेड क्वॉरेंटाइन और होम क्वॉरेंटाइन का, जिसके तहत यहां रहने वाले लोगों को 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करना जरूरी है.

धमतरीः सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में होम क्वॉरेंटाइन में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शिक्षक खम्मन ध्रुव रिसगांव इलाके में पदस्थ था, जो कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ रायपुर गया हुआ था. जहां से लौटने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा था, लेकिन दूसरे ही दिन उसकी लाश उसके कमरे में मिली.

होम क्वॉरेंटाइन में टीचर की मौत
धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि शिक्षक के रायपुर से लौटने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, लेकिन दूसरे दिन कमरे से उसकी लाश बरामद हुई. सरपंच ने जबब उसे चेक किया उस दौरान उसने अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही है.

पढ़ेंः-कांकेर: सब्जी लेकर दर-दर भटके, परेशान होकर शराब दुकान के पास बेचने लगे ग्रामीण

बता दें कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शासन-प्रशासन ने एक स्थान से दूसरे स्थान जाने पर लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखने का आदेश जारी किया है, जिससे कोरोना वायरस का रोकथाम किया जा सके. शासन ने प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखने क लिए तीन प्रकार के क्वॉरेंटाइन का ऑपशन दिया है. सार्वजिनक क्वॉरेटाइन सेंटर, पेड क्वॉरेंटाइन और होम क्वॉरेंटाइन का, जिसके तहत यहां रहने वाले लोगों को 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.