ETV Bharat / state

जगदलपुर में धान खरीदी से पहले राइस मिल पर रेड, जानिए कितना चावल हुआ जब्त ?

जगदलपुर में राइस मिल पर खाद्य विभाग ने रेड मारा है. इसमें अवैध चावल जब्त किया गया है.

PADDY PURCHASE IN CG
जगदलपुर में खाद्य विभाग की कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:23 PM IST

जगदलपुर: जगदलपुर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक राइस मिल पर छापा मारा गया. जिसमें लाखों रुपये का अवैध सरकारी चावल जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की जांच में यह पता चला कि यह चावल ओडिशा का है. पड़ोसी राज्य ओडिशा से इस अवैध चावल को छत्तीसगढ़ में खपाने का प्रयास किया जा रहा था. बस्तर जिला प्रशासन ने पांच विभागों की ज्वाइंट टीम बनाई और रविवार की रात को इस मिल पर छापा मारा है. इस दौरान तीन ट्रक से लाखों रुपये के सरकारी चावल को जब्त किया गया.

250 क्विंटल से ज्यादा सरकारी चावल जब्त: जब्त चावल की मात्रा 250 क्विंटल से ज्यादा बताई जा रही है. जो चावल खाद्य विभाग ने सीज किया है उसमें से एक ट्रक चावल को मिल संचालक बेचने की तैयारी में था. बस्तर के कलेक्टर एस हरीश ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से धान और चावल की तस्करी होती है. बस्तर जिले की टीम पूरी तरह एक्टिव है. किसी भी प्रकार से चावल और धा की तस्करी न हो इसको लेकर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

राइस मिल पर रेड (ETV BHARAT)

संयुक्त टीम ने बकावंड ब्लॉक के सर्गीपाल स्थित राइस मिल में दबिश दी. यहां से लाखों रुपये के सरकारी चावल को 1 ट्रक से अनलोड करते और चावल से भरी एक ट्रक को जब्त किया. जब्ती की कार्रवाई के बाद चावल की जांच में खाद्य विभाग की टीम जुट गई है. आखिर यह चावल कैसे बस्तर पहुंचा है. ट्रक चालक ने ओडिशा का रसीद दिखाया है. लेकिन उड़ीसा में परिवहन करने वाली गाड़ी बस्तर कैसे पहुंची है. इसकी जांच जारी है: हरीश एस, कलेक्टर, बस्तर

Several Trucks Of Rice Seized
कई ट्रक चावल जब्त (ETV BHARAT)

बस्तर में लगातार अवैध चावल की तस्करी की घटनाएं हो रही है. चावल गोदामों और राशन दुकानों से गरीबों को मिलने वाले राशन सामग्री की हेराफेरी होती है. इस पर हमारी टीम लगातार एक्शन लेती है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता बिगाड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर: शिवरतन शर्मा

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिन में 189 नक्सली ढेर

राजनांदगांव में तीन राज्यों की फोर्स का ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन, आईजी दीपक झा ने किया खुलासा

जगदलपुर: जगदलपुर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक राइस मिल पर छापा मारा गया. जिसमें लाखों रुपये का अवैध सरकारी चावल जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की जांच में यह पता चला कि यह चावल ओडिशा का है. पड़ोसी राज्य ओडिशा से इस अवैध चावल को छत्तीसगढ़ में खपाने का प्रयास किया जा रहा था. बस्तर जिला प्रशासन ने पांच विभागों की ज्वाइंट टीम बनाई और रविवार की रात को इस मिल पर छापा मारा है. इस दौरान तीन ट्रक से लाखों रुपये के सरकारी चावल को जब्त किया गया.

250 क्विंटल से ज्यादा सरकारी चावल जब्त: जब्त चावल की मात्रा 250 क्विंटल से ज्यादा बताई जा रही है. जो चावल खाद्य विभाग ने सीज किया है उसमें से एक ट्रक चावल को मिल संचालक बेचने की तैयारी में था. बस्तर के कलेक्टर एस हरीश ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से धान और चावल की तस्करी होती है. बस्तर जिले की टीम पूरी तरह एक्टिव है. किसी भी प्रकार से चावल और धा की तस्करी न हो इसको लेकर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

राइस मिल पर रेड (ETV BHARAT)

संयुक्त टीम ने बकावंड ब्लॉक के सर्गीपाल स्थित राइस मिल में दबिश दी. यहां से लाखों रुपये के सरकारी चावल को 1 ट्रक से अनलोड करते और चावल से भरी एक ट्रक को जब्त किया. जब्ती की कार्रवाई के बाद चावल की जांच में खाद्य विभाग की टीम जुट गई है. आखिर यह चावल कैसे बस्तर पहुंचा है. ट्रक चालक ने ओडिशा का रसीद दिखाया है. लेकिन उड़ीसा में परिवहन करने वाली गाड़ी बस्तर कैसे पहुंची है. इसकी जांच जारी है: हरीश एस, कलेक्टर, बस्तर

Several Trucks Of Rice Seized
कई ट्रक चावल जब्त (ETV BHARAT)

बस्तर में लगातार अवैध चावल की तस्करी की घटनाएं हो रही है. चावल गोदामों और राशन दुकानों से गरीबों को मिलने वाले राशन सामग्री की हेराफेरी होती है. इस पर हमारी टीम लगातार एक्शन लेती है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता बिगाड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर: शिवरतन शर्मा

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिन में 189 नक्सली ढेर

राजनांदगांव में तीन राज्यों की फोर्स का ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन, आईजी दीपक झा ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.