कोंडागांव: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की कार पुलिया से नीचे गिर गई. हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकी 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार हुए लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. हादसा सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कोंडागांव नेशनल हाइवे नंबर 30 पर हुआ है.
महाकुंभ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त: हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि बेंगलुरु से एक ही परिवार के सदस्य दो अलग अलग कारों में सवार होकर प्रयागराज जाने के लिए निकले थे. पुलिस के मुताबिक मोड़ पर एक कार के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण गाड़ी के ऊपर से खो दिया. नतीजा ये हुआ कि गाड़ी एक छोटी पुलिया से नीचे गिरकर पेड़ से टकरा गई.
फरसगांव में कराया गया भर्ती: पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त मौके पर मौजूद गांव वालों ने एंबुलेंस को बुलाया. गांव वालों की मदद से सभी घायलों को फरसगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पीड़ित परिवार के घरवालों को हादसे की जानकारी देने में जुटी है.
(सोर्स पीटीआई)