रायपुर: रायपुर में सोमवार को पुलिस को चेकिंग के दौरान 27 लाख रुपये कैश मिले हैं. पुरानी बस्ती से यह कैश बरामद हुआ है. आज ही रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव में प्रचार खत्म हुआ है. उसी दौरान 27 लाख रुपये कैश सीज किया गया है. पुलिस और अन्य एजेंसी इस केस की जांच में जुट गई है. उपचुनाव को लेकर पूरे रायपुर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
एसएसटी चेकिंग प्वाइंट में मिली सफलता: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए पुलिस ने एसएसटी प्वाइंट लगाकर चेकिंग की थी. इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते भी मौजदू थे. उनकी उपस्थिति में वाहन की तलाशी ली गई. इसी चेकिंग में भाटागांव में एक कार से 27 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए. इतने भारी भरकम कैश को लेकर आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया.
पुरानी बस्ती थाने के भाटागांव में चुनाव को देखते हुए एसएसटी प्वाइंट लगाया गया. यहां कार की चेकिंग की गई. इस कार में 27 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए. काले रंग के कार में एक व्यक्ति ने अपने बैग में इन रुपयों को रखा था. इन रुपयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज उसके पास मौजूद नहीं था.: लखन पटले, एडिशनल एसपी, रायपुर शहर
इनकम टैक्स को सौंपा गया केस: इस केस को इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया है. आयकर विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है. चुनावी सीजन में टाइट सिक्योरिटी के बीच कई चीजें पकड़ में आती है. जांच के बाद और खुलासा हो सकता है.