धमतरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. अंतिम चरण में धमतरी के नगरी ब्लॉक में वोटिंग होनी है. जिसके लिए रविवार सुबह पोलिंग पार्टियों को मतदान सामाग्री के साथ रवाना किया गया है. धमतरी के कई इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद 3 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी.
जनपद पंचायत नगरी के अतिसंवेदनशील 15 मतदान केंद्रों की मतगणना 3 की बजाय 4 फरवरी को बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम नगरी में किया जाएगा. जिसके लिए पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सूचना दी जा चुकी है.
जनपद पंचायत नगरी में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं. जहां 1 लाख 23 हजार 112 मतदाता हैं. इनमें 62 हजार 994 महिला, 60 हजार 118 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 249 कुल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 42 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहीं 119 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जिले में 102 ग्राम पंचायत में से 7 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं.
तीसरे चरण की वोटिंग में करीब 349 सरपंच पद के उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में कैद होगी. जबकि पंच पद के लिए कुल 1378 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 782 उम्मीदवार निर्विरोध पंच चुन लिए गए हैं. अब बचे 596 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.