ETV Bharat / state

धमतरी: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना - अतिसंवेदनशील 15 मतदान केंद्रों में 4 फरवरी को होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग 3 फरवरी को होगी. चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है. तीसरे चरण में घोर नक्सल प्रभावित ब्लॉक नगरी में वोटिंग होगी. जिसके लिए मतदान दल को रविवार सुबह मतदान सामाग्री और मतपेटियों के साथ रवाना किया गया है.

Polling party left
मतदान दल रवाना
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 4:43 PM IST

धमतरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. अंतिम चरण में धमतरी के नगरी ब्लॉक में वोटिंग होनी है. जिसके लिए रविवार सुबह पोलिंग पार्टियों को मतदान सामाग्री के साथ रवाना किया गया है. धमतरी के कई इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद 3 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी.

मतदान दल रवाना

जनपद पंचायत नगरी के अतिसंवेदनशील 15 मतदान केंद्रों की मतगणना 3 की बजाय 4 फरवरी को बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम नगरी में किया जाएगा. जिसके लिए पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सूचना दी जा चुकी है.

जनपद पंचायत नगरी में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं. जहां 1 लाख 23 हजार 112 मतदाता हैं. इनमें 62 हजार 994 महिला, 60 हजार 118 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 249 कुल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 42 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहीं 119 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जिले में 102 ग्राम पंचायत में से 7 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं.

तीसरे चरण की वोटिंग में करीब 349 सरपंच पद के उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में कैद होगी. जबकि पंच पद के लिए कुल 1378 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 782 उम्मीदवार निर्विरोध पंच चुन लिए गए हैं. अब बचे 596 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

धमतरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. अंतिम चरण में धमतरी के नगरी ब्लॉक में वोटिंग होनी है. जिसके लिए रविवार सुबह पोलिंग पार्टियों को मतदान सामाग्री के साथ रवाना किया गया है. धमतरी के कई इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद 3 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी.

मतदान दल रवाना

जनपद पंचायत नगरी के अतिसंवेदनशील 15 मतदान केंद्रों की मतगणना 3 की बजाय 4 फरवरी को बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम नगरी में किया जाएगा. जिसके लिए पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सूचना दी जा चुकी है.

जनपद पंचायत नगरी में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं. जहां 1 लाख 23 हजार 112 मतदाता हैं. इनमें 62 हजार 994 महिला, 60 हजार 118 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 249 कुल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 42 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहीं 119 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जिले में 102 ग्राम पंचायत में से 7 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं.

तीसरे चरण की वोटिंग में करीब 349 सरपंच पद के उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में कैद होगी. जबकि पंच पद के लिए कुल 1378 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 782 उम्मीदवार निर्विरोध पंच चुन लिए गए हैं. अब बचे 596 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

Intro:धमतरी -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान कल 03 फरवरी को होना है...घोर नक्सल प्रभावित ब्लाक नगरी में होने वाले चुनाव के निर्वाचन आयोग और पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ आज सुबह मतदान दल को मतदान सामाग्री मतपेटी समेत रवाना किया गया है...... .सुरक्षा के लिहाज से 1 हजार की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.. जनपद पंचायत नगरी में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं.. जहा 1 लाख 23 हजार 112 मतदाता है.. इनमें..महिला 62हजार994 पुरुष 60 हजार 118 मतदाता हैं... कुल मतदान केंद्र की संख्या 249 है.. इनमें 42 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं...अतिसंवेदन शील मतदान केंद्र 119 है....102 ग्राम पंचायत में से 7 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं....349 सरपंच पद उम्मीदवार ,पंच पड़ के लिए कुल 1378 पदों में 782 निर्विरोध हैं..1 पंच पंच पड़ रिक्त हैं...1449 उम्मीदवार है ....जनपद के लिए 25 पद के लिये 79 उम्मीदवार.. जिला पंचायत सदस्य के लिये 8 उम्मीदवार मैदान पर है.... को चुनने के लिये भी वोट डालेंगे.....सुबह 7 से 3 बजे मतदान किया जाएगा 3 बजे के बाद मतो की गिनती किया जाएगा ....जनपद पंचायत नगरी के अतिसंवेदन शील 15 मतदान केंद्रों की मतगड़ना 3 की बजाय 4 फरवरी को बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम नगरी में किया जायेगा .जिसके लिए पंच सरपंच जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य अभ्यर्थियों को सूचना दिया जा चुका है.....

बाइट.... एन एल साहू निर्वाचन अधिकारी
बाइट.... मनीषा ठाकुर ए एस पी
जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.