ETV Bharat / state

धमतरी: चाकूबाजी की घटना को वारदात पर एक्शन मोड में पुलिस - चाकूबाजी की घटना

धमतरी शहर में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों की संख्या दिनों-दिन बढ़ते ही जा रही है. इसे लेकर पुलिस अब कार्रवाई के मूड में है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए है, जो चाकूबाजी की वारदात में शामिल रहते हैं.

knife attack incident in dhamtari
चाकूबाजी की घटना
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 11:03 PM IST

धमतरी: जिले में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों की संख्या दिनों-दिन बढ़ते ही जा रही है. बीते कुछ दिनों से हो रही शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत है. हालांकि अब बड़े मामलों को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई और चाकू बेचने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है.

चाकूबाजी की घटना

दरअसल, जिले में चाकूबाजी की घटना और चाकू लेकर घूमने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में अबतक 7 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनपर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाया है, लेकिन अभी भी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम चाकू लेकर घूम रहे हैं. जो पुलिस के चुंगल से बाहर हैं. ये पुलिस के लिए चुनौती भी है. जानकारी के मुताबिक जिले में चाकू की खरीदारी ऑनलाइन की जा रही है. जहां सस्ते में तरह तरह के चाकू उपलब्ध है और घर पहुंच सेवाएं भी मिल रही है.

SPECIAL: अंग्रेजी हुकूमत में बनी ऐतिहासिक धरोहर आज बन गई केनाल लिंकिंग रोड

बीते कुछ दिनों की घटनाएं:

  • बीते 2 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत होकर बंटची चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. ये युवक एक बाइक में सवार होकर शहर में खुलेआम घूम रहे थे.
  • 3 नवंबर को शहर के बांसपारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सौरभ सोनी बंटची चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था. हालांकि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया था.
  • इसके अलावा कुछ दिन पहले पुलिस ने पोटियाडीह के होटल में एक युवक को चाकू मारने के आरोप में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी.

कार्रवाई के मूड में पुलिस

फिलहाल शहरवासी पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. तो वहीं पुलिस भी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. पुलिस ऐसे जगहों में भी दबिश देगी जहां इस तरह के चाकू मिल सकते हैं.

धमतरी: जिले में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों की संख्या दिनों-दिन बढ़ते ही जा रही है. बीते कुछ दिनों से हो रही शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत है. हालांकि अब बड़े मामलों को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई और चाकू बेचने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है.

चाकूबाजी की घटना

दरअसल, जिले में चाकूबाजी की घटना और चाकू लेकर घूमने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में अबतक 7 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनपर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाया है, लेकिन अभी भी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम चाकू लेकर घूम रहे हैं. जो पुलिस के चुंगल से बाहर हैं. ये पुलिस के लिए चुनौती भी है. जानकारी के मुताबिक जिले में चाकू की खरीदारी ऑनलाइन की जा रही है. जहां सस्ते में तरह तरह के चाकू उपलब्ध है और घर पहुंच सेवाएं भी मिल रही है.

SPECIAL: अंग्रेजी हुकूमत में बनी ऐतिहासिक धरोहर आज बन गई केनाल लिंकिंग रोड

बीते कुछ दिनों की घटनाएं:

  • बीते 2 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत होकर बंटची चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. ये युवक एक बाइक में सवार होकर शहर में खुलेआम घूम रहे थे.
  • 3 नवंबर को शहर के बांसपारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सौरभ सोनी बंटची चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था. हालांकि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया था.
  • इसके अलावा कुछ दिन पहले पुलिस ने पोटियाडीह के होटल में एक युवक को चाकू मारने के आरोप में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी.

कार्रवाई के मूड में पुलिस

फिलहाल शहरवासी पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. तो वहीं पुलिस भी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. पुलिस ऐसे जगहों में भी दबिश देगी जहां इस तरह के चाकू मिल सकते हैं.

Last Updated : Nov 7, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.