धमतरी: थाना परिसर से हुए उठाईगिरी मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन एक अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. आरोपियों ने थाना परिसर में खड़ी बाइक से रुपए गायब कर दिए थे. जिसके बाद से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे.
घटना 24 नवंबर की है.सिंधौरीकला के रहने वाले किसान भुनेश्वर पटेल सहकारी बैंक से एक लाख रूपए निकाला था. उसने अपने वाहन की डिक्की में रुपए रखे थे. वह अपने बेटे के शादी की सुचना देने कुरूद थाना गया हुआ था. बाइक भी थाना परिसर में खडा करके थाना के अंदर गया. इसी दौरान दो शातिर आरोपियों ने बडे सफाई के साथ बाइक की डिक्की से रकम निकाल लिया.
पढ़े: महासमुंद: धान खरीदी केंद्र बदले जाने से नाराज किसानों ने किया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम
नट गैंग का सदस्य है आरोपी
पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सुचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली की इस वारदात को अंजाम देने में रायगढ़, जांजगीर-चांपा और जशपुर में सक्रिय नट गिरोह हाथ है. जिसके बाद पुलिस की टीम रायगढ़ के लिए रवाना हुई. इस मामले से जुडे एक आरोपी मिथुन सिंह नट को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा आरोपी अमर उर्फ पप्पू नट फरार है.
रुपए हुए बरामद
पुलिस की माने तो पकडे गए नट गिरोह के सदस्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उठाईगिरी के मामले को अंजाम दे चुके हैं. बता दे कि 1 नवंबर को भी अपने साथी के साथ 1 लाख रूपये की उठाईगिरी करना भी आरोपी स्वीकार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से नगदी रकम 55 हजार और घटना में इस्तेमाल बाइक भी मिली है.