ETV Bharat / state

धमतरी : नक्सली एनकाउंटर को लेकर अलर्ट है पुलिस, अधिकारियों को दी विशेष हिदायत

नक्सलियों की बौखलाहट चरम सीमा पर है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपने पूरी टीम को और खासतौर पर नक्सल इलाके में तैनात अधिकारियों को हाई एलर्ट पर रहने की हिदायत दी है.

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:20 PM IST

अलर्ट है पुलिस

धमतरी : लगातार इनामी नक्सलियों के एनकाउंटर और गिरफ्तारी से माओवादी जहां बैकफुट पर है, तो वहीं उनमें भारी बौखलाहट भी है. लिहाजा नक्सल प्रभावित इलाके के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी गई है.

दरअसल, बीते 18 जून से लेकर 6 जुलाई तक नक्सली कमांडर सीमा मंडावी सहित 5 इनामी नक्सली मारे गए हैं. इसमें प्रमिला उर्फ राजुला एसीएम सीतानदी एरिया कमेटी की सदस्य और राजू एसीएम नगरी एरिया कमेटी के सदस्य पर 5-5 लाख के इनाम घोषित था. साथ ही दुर्गा उर्फ मंजुला एलओएस सदस्य और मुन्नी उर्फ रश्मि गोबरा पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. इन सबके अलावा डोकरा नाम का एक बड़ा नक्सल नेता गिरफ्तार हो चुका है.

लगातार पुलिस के हाथों मात मिलने से नक्सलियों की बौखलाहट चरम सीमा पर है और वे बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे में पूरी आशंका जताई जा रही है कि नक्सली बदले की आग में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपने पूरी टीम को और खासतौर पर नक्सल इलाके में तैनात अधिकारियों को हाई एलर्ट पर रहने की हिदायत दी है.

धमतरी : लगातार इनामी नक्सलियों के एनकाउंटर और गिरफ्तारी से माओवादी जहां बैकफुट पर है, तो वहीं उनमें भारी बौखलाहट भी है. लिहाजा नक्सल प्रभावित इलाके के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी गई है.

दरअसल, बीते 18 जून से लेकर 6 जुलाई तक नक्सली कमांडर सीमा मंडावी सहित 5 इनामी नक्सली मारे गए हैं. इसमें प्रमिला उर्फ राजुला एसीएम सीतानदी एरिया कमेटी की सदस्य और राजू एसीएम नगरी एरिया कमेटी के सदस्य पर 5-5 लाख के इनाम घोषित था. साथ ही दुर्गा उर्फ मंजुला एलओएस सदस्य और मुन्नी उर्फ रश्मि गोबरा पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. इन सबके अलावा डोकरा नाम का एक बड़ा नक्सल नेता गिरफ्तार हो चुका है.

लगातार पुलिस के हाथों मात मिलने से नक्सलियों की बौखलाहट चरम सीमा पर है और वे बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे में पूरी आशंका जताई जा रही है कि नक्सली बदले की आग में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपने पूरी टीम को और खासतौर पर नक्सल इलाके में तैनात अधिकारियों को हाई एलर्ट पर रहने की हिदायत दी है.

Intro:धमतरी में लगातार इनामी नक्सलियो का एनकाउंटर और गिरफ्तारी से माओवादी जहाँ बैक फुट पर है तो वही उनमें भारी बौखलाहट भी है.माओवादियों की नीति रही है कि वो अपने हर साथी की मौत का बदला लेने की फिराक में रहते है लिहाजा इसे देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाके के अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.

Body:जहाँ तक धमतरी की बात है तो बीते 18 जून से लेकर 6 जुलाई तक नक्सली कमांडर सीमा मंडावी सहित 5 इनामी नक्सली मारे गए है जिसमे प्रमिला उर्फ राजुला एसीएम सीतानदी एरिया कमेटी की सदस्य और राजू एसीएम नगरी एरिया कमेटी के सदस्य पर 5-5 लाख के ईनाम वही दुर्गा उर्फ मंजुला एलओएस सदस्य और मुन्नी उर्फ रश्मि गोबरा पर 1-1 लाख के ईनाम थे.

वही मुईबा उर्फ डोकरा नाम के बड़े नक्सल नेता गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके निशानदेही पर पुलिस ने एके 47 और लाखों रुपये भी बरामद किए थे.जाहिर है लगातार पुलिस के हाथों मात खाने के बाद नक्सलियो की बौखलाहट चरम पर है और वो बदला लेने के लिए छटपटा रहे है.

Conclusion:ऐसे में पूरी आशंका है कि नक्सली बदले की कार्रवाई में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे हो.जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपने पूरी टीम को और खासतौर पर नक्सल इलाको में तैनात अधिकारियों को हाई एलर्ट पर रहने की हिदायत दी गई है.

बाइट...के पी चंदेल,एएसपी धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.