धमतरी: कुरुद थाना क्षेत्र के गोजी गांव में राज्यस्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी ने मैदान में खेलते हुए ही दम तोड़ दिया. खिलाड़ी रेड के लिए विपक्षी टीम के पाले में गया था. इसी दौरान नरेंद्र नाम का यह खिलाड़ी अचानक गिर पड़ा. विपक्षी खिलाड़ियों ने उसे दबोच लिया. इसके बाद वह फिर उठ नहीं पाया. बुधवार रात फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी की खेल के दौरान बाकी खिलाड़ियों के नीचे दबने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.
सीएम ने जताया दुख
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि धमतरी में घटी ये घटना दुखी करने वाली है. उन्होंने प्रदेश के सभी खिलाड़ियों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की भी अपील की.
-
धमतरी के गोजी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत की ख़बर विचलित और दुखी करने वाली है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। ईश्वर आत्मा को शांति दे।
प्रदेश के सभी खिलाड़ियों से मेरा निवेदन है कि सुरक्षा का ध्यान रखें।
">धमतरी के गोजी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत की ख़बर विचलित और दुखी करने वाली है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 21, 2021
इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। ईश्वर आत्मा को शांति दे।
प्रदेश के सभी खिलाड़ियों से मेरा निवेदन है कि सुरक्षा का ध्यान रखें।धमतरी के गोजी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत की ख़बर विचलित और दुखी करने वाली है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 21, 2021
इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। ईश्वर आत्मा को शांति दे।
प्रदेश के सभी खिलाड़ियों से मेरा निवेदन है कि सुरक्षा का ध्यान रखें।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
गोजी गांव में राज्यस्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बुधवार रात फाइनल मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. फटेवा और कोकड़ी (नारी) की टीम का मुकाबला चल रहा था. कोकड़ी टीम की तरफ से लास्ट रेडिंग के लिए नरेन्द्र गया हुआ था. जिसे उसकी टीम का सबसे बेहतर खिलाड़ी माना जाता था. रेडिंग के दौरान वापस आते वक्त प्रतिद्वंदी टीम ने पकड़ लिया. इसी दौरान नरेन्द्र की गर्दन मुड़ गई, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. उसे तुरंत कुरुद अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही नरेन्द्र ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: जशपुर: तालाब में मिला महिला का शव
जांच में जुटी है पुलिस
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना कुरूद पुलिस को दी गई. मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.