ETV Bharat / state

शहरी क्षेत्र में शराब भट्टी खोलने की थी तैयारी, लोगों के विरोध के बाद भागा आबकारी महकमा - आबकारी विभाग

गोकुलपुर से भटगांव रोट के बीच खुलने वाली शराब दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया है. लोगों के विरोध को देखते हुए, शराब डंप कर रही आबकारी विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा.

protests against opening of liquor shop
शराब दुकान का विरोध
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:38 PM IST

धमतरी: गोकुलपुर से भटगांव रोड के बीच खुलने वाले नए शराब दुकान का विरोध शुरू हो गया है. बीती रात आबकारी विभाग की टीम यहां बनी दुकानों में शराब की शिफ्टिंग कर रही थी. लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात जब वार्ड के लोग टस से मस नहीं हुए तो आबकारी अधिकारी और उनकी टीम को शराब की पेटियों को वापस ले जाना पड़ा.

रूद्री रोड स्थित देशी शराब दुकान के विरोध के बाद आबकारी विभाग की टीम और जिला प्रशासन इसे शिफ्ट करने की तैयारी में था. प्रशासन ने नई दुकान के लिए भटगांव रोड को चुना. इसके बाद मामला और भी विवादित होता चला गया. जिस जगह पर दुकान शिफ्ट करने की तैयारी थी, उस जगह को लेकर भी लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लगातार विरोध को देखते हुए प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि यहां दुकान नहीं शिफ्ट की जाएगी, लेकिन शुक्रवार की देर रात आबकारी विभाग ने नए जगह में शराब डंप करना शुरू कर दिया. इसके बाद वार्डवासी नाराज हो गए और धरना देकर इसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध के चलते विभाग को वापस लौटना पड़ा.

छत्तीसगढ़ सरकार को शराब से एक साल में 6831 करोड़ रुपये का मिला राजस्व

वार्डवासियों के साथ की जाएगी चर्चा

लोगों का कहना है कि इस जगह के आसपास तालाब हैं, जहां लोग निस्तारी करते हैं. इसके आलावा महिलाएं खेती किसानी कार्य के लिए आसपास जाती हैं. दुकान के करीब मंदिर भी है, साथ ही यह एकलौता रोड भी है जो आसपास के गांवों को शहर से जोड़ता है. बहरहाल जिला प्रशासन ने दुकान की शिफ्टिंग को स्थगित कर दिया है. साथ ही आने वाले दिनों में वार्ड के लोगों के साथ चर्चा करके इसका हल निकालने की बात कही है.

धमतरी: गोकुलपुर से भटगांव रोड के बीच खुलने वाले नए शराब दुकान का विरोध शुरू हो गया है. बीती रात आबकारी विभाग की टीम यहां बनी दुकानों में शराब की शिफ्टिंग कर रही थी. लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात जब वार्ड के लोग टस से मस नहीं हुए तो आबकारी अधिकारी और उनकी टीम को शराब की पेटियों को वापस ले जाना पड़ा.

रूद्री रोड स्थित देशी शराब दुकान के विरोध के बाद आबकारी विभाग की टीम और जिला प्रशासन इसे शिफ्ट करने की तैयारी में था. प्रशासन ने नई दुकान के लिए भटगांव रोड को चुना. इसके बाद मामला और भी विवादित होता चला गया. जिस जगह पर दुकान शिफ्ट करने की तैयारी थी, उस जगह को लेकर भी लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लगातार विरोध को देखते हुए प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि यहां दुकान नहीं शिफ्ट की जाएगी, लेकिन शुक्रवार की देर रात आबकारी विभाग ने नए जगह में शराब डंप करना शुरू कर दिया. इसके बाद वार्डवासी नाराज हो गए और धरना देकर इसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध के चलते विभाग को वापस लौटना पड़ा.

छत्तीसगढ़ सरकार को शराब से एक साल में 6831 करोड़ रुपये का मिला राजस्व

वार्डवासियों के साथ की जाएगी चर्चा

लोगों का कहना है कि इस जगह के आसपास तालाब हैं, जहां लोग निस्तारी करते हैं. इसके आलावा महिलाएं खेती किसानी कार्य के लिए आसपास जाती हैं. दुकान के करीब मंदिर भी है, साथ ही यह एकलौता रोड भी है जो आसपास के गांवों को शहर से जोड़ता है. बहरहाल जिला प्रशासन ने दुकान की शिफ्टिंग को स्थगित कर दिया है. साथ ही आने वाले दिनों में वार्ड के लोगों के साथ चर्चा करके इसका हल निकालने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.