ETV Bharat / state

धमतरीः अतिक्रमण कार्रवाई रोकने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:54 PM IST

धमतरी के अंगारा गांव में अतिक्रमण का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, Villagers besiege the collectorate
ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

धमतरीः जिले के अंगारा गांव में अतिक्रमण का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

अतिक्रमण कार्रवाई रोकने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने की जल्द कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों बताया कि 4 मार्च को अंगारा गांव में नारायण साहू और थनवार साहू का अतिक्रमण हटाने प्रशासन की टीम पहुंची थी. इस दौरान दोनों परिवार के लोगों ने आत्मदाह करने का नाटक किया गया. जिसके बाद पुलिस और तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज नहीं किया है. ना ही कोई अन्य कार्रवाई की गई है.

कमरतोड़ महंगाई: 'कुंभकर्णी नींद में सो रही केंद्र की मोदी सरकार'

संयुक्त कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोषा

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले का लिखित शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कर चुके हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि शिकायत की जांच एसडीएम कुरूद को सौंपा गई है. मामले में जल्द कार्रवाई होगी.

धमतरीः जिले के अंगारा गांव में अतिक्रमण का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

अतिक्रमण कार्रवाई रोकने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने की जल्द कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों बताया कि 4 मार्च को अंगारा गांव में नारायण साहू और थनवार साहू का अतिक्रमण हटाने प्रशासन की टीम पहुंची थी. इस दौरान दोनों परिवार के लोगों ने आत्मदाह करने का नाटक किया गया. जिसके बाद पुलिस और तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज नहीं किया है. ना ही कोई अन्य कार्रवाई की गई है.

कमरतोड़ महंगाई: 'कुंभकर्णी नींद में सो रही केंद्र की मोदी सरकार'

संयुक्त कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोषा

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले का लिखित शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कर चुके हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि शिकायत की जांच एसडीएम कुरूद को सौंपा गई है. मामले में जल्द कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.