ETV Bharat / state

धमतरी : पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार

drg के जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं.

नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:12 PM IST

धमतरी : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया नक्सली रामू सीतानदी दलम का सदस्य है, जो मिरतूर क्षेत्र में सक्रिय था.

दरअसल, बोराई थाने से सर्चिंग पर निकली DRG की टीम को कट्टी के पास खालसा बुड़रा के जंगलों में रामू संदिग्ध रूप से घूमता हुआ मिला. जवानों को देख नक्सली ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसने अपने नक्सली होने का खुलासा किया.

रामू 2015 में टिफिन बम लगाने के कई मामलों में शामिल रहा था. इसके अलावा रामू पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने, रास्ता जाम करने और हत्या के मामले भी दर्ज हैं. बीते महीने हुई मुठभेड़ में भी रामू नक्सलियों के साथ था.

धमतरी : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया नक्सली रामू सीतानदी दलम का सदस्य है, जो मिरतूर क्षेत्र में सक्रिय था.

दरअसल, बोराई थाने से सर्चिंग पर निकली DRG की टीम को कट्टी के पास खालसा बुड़रा के जंगलों में रामू संदिग्ध रूप से घूमता हुआ मिला. जवानों को देख नक्सली ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसने अपने नक्सली होने का खुलासा किया.

रामू 2015 में टिफिन बम लगाने के कई मामलों में शामिल रहा था. इसके अलावा रामू पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने, रास्ता जाम करने और हत्या के मामले भी दर्ज हैं. बीते महीने हुई मुठभेड़ में भी रामू नक्सलियों के साथ था.

Intro:धमतरी पुलिस ने एक माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पकड़ गए नक्सली की पहचान रामू उर्फ राम्यू वेक्यो के तौर पर की गई है जो सीतानदी दलम का सदस्य है और मिरतूर क्षेत्र में काम कर रहा था.रामू 2015 से टिफिन बम लगाने के कई मामलो में लिप्त रहा है. इसके अलावा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने,पेड़ काट कर रास्ता जाम करने और हत्या करने के आरोप भी रामू पर है. बीते महीनो में हुए मुठभेड़ में भी रामू नक्सलियो के साथ था. बोराई थाना से सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम जब कट्‌टी के पास खालसा बुड़रा के जंगलो मे थी. तभी रामू वहां सदिग्ध रूप से घूमते दिखा औऱ पुलिस बल को देख कर भागने की कोशिश करने लगा.लेकिन जवानो ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल रामू से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.

बाईट_ मनीषा ठाकुर रावटे, एएसपी धमतरीBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 8219178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.