धमतरी : भालू के हमले में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है. गुरुवार की सुबह जंगल की ओर से ग्रामीण आ रहा था.तभी झाड़ियों के पीछे से भालू ने हमला कर दिया. हमले के बाद घायल शख्स दो किलोमीटर तक जंगल में पैदल चला और फिर गांव के लोगों ने उसे देखा. इस हमले के बाद अधेड़ की हालत गंभीर है.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भालू ने अधेड़ के चेहरे को पूरी तरह से जख्मी कर दिया है. नाक और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई है.
कहां हुई घटना : ग्राम खल्लारी निवासी लखन लाल मंडावी अपने ससुराल ओडिशा गया हुआ था. वहां से काम निपटाकर 25 मई की सुबह जंगल से होते हुए पैदल आ रहा था. तभी एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. कुछ समझ पाता इससे पहले भालू उनके चेहरे पर पंजा मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में अधेड़ ने आसपास लोगों को आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया तो किसी तरह जान बचाने वह भालू से लड़ गया. फिर वह पैदल दो किलोमीटर चलते हुए ग्राम साल्हेभाट पहुंचा.
ये भी पढ़ें-
गंभीर हालत में रायपुर रेफर : जब घायल लखन मंडावी पर राहगीरों और लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग और उनके परिजनों को दी. गंभीर हालत में बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी लाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए वन विभाग के कर्मचारी और घायल के परिजन बुजुर्ग को रायपुर अस्पताल ले गए. वन विभाग बुजुर्ग के बेहतर उपचार के लिए सहयोग कर रहे हैं. आपको बता दें इस हमले में बुजुर्ग के चेहरे में गंभीर चोट आई है.