ETV Bharat / state

पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट - धमतरी में नक्सल घटना

धमतरी में नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक में गादुलबहरा गांव के युवक प्रह्लाद मरकाम की हत्या कर दी. प्रह्लाद अंतिम संस्कार में शामिल होने गादुलबहरा गया था.

file
फाइल
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 11:03 PM IST

धमतरी: नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने खल्लारी थाना इलाके के गादुलबहरा गांव के युवक प्रह्लाद मरकाम को पुलिस के मुखबिर होने की शक में हत्या कर दी है. घटना मंगलवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है. प्रह्लाद लंबे समय से नक्सलियों के टारगेट में था.

नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

सरेंडर नक्सली के पिता को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव किया बरामद

बता दें युवक को पता था कि नक्सली उसकी हत्या करना चाहते हैं. युवक कई महीनों से गांव से बाहर रह रहा है. कई महीनों से युवक गांव छोड़ कर दुगली में रहता था. लेकिन करीबी रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने गादुलबहरा गया था. इसकी भनक नक्सलियों को लग गई. रात में ही प्रह्लाद को उसके घर से नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. बाद में उसकी हत्या कर दी गई. घटना की खबर मिलते ही इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या

नक्सली फैला रहे आतंक

इससे पहले भी नक्सली लगातार इलाकें में नक्सल घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीणों को भी मौत के घाट उतार रहे हैं. फरवरी महीने में भी 1 महीने के भीतर राजनांदगांव और बस्तर इलाके में 4 लोगों को नक्सलियों ने हत्या की थी. जिसमें नक्सलियों ने मासूम ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया था. लगातार नक्सली वनांचल के बॉर्डर से लगे इलाकों में अपनी चहल कदमी बढ़ाते हुए ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं. नक्सली ग्रामीणों पर मुखबिर होने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके पहले सरपंच पति की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

धमतरी: नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने खल्लारी थाना इलाके के गादुलबहरा गांव के युवक प्रह्लाद मरकाम को पुलिस के मुखबिर होने की शक में हत्या कर दी है. घटना मंगलवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है. प्रह्लाद लंबे समय से नक्सलियों के टारगेट में था.

नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

सरेंडर नक्सली के पिता को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव किया बरामद

बता दें युवक को पता था कि नक्सली उसकी हत्या करना चाहते हैं. युवक कई महीनों से गांव से बाहर रह रहा है. कई महीनों से युवक गांव छोड़ कर दुगली में रहता था. लेकिन करीबी रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने गादुलबहरा गया था. इसकी भनक नक्सलियों को लग गई. रात में ही प्रह्लाद को उसके घर से नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. बाद में उसकी हत्या कर दी गई. घटना की खबर मिलते ही इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या

नक्सली फैला रहे आतंक

इससे पहले भी नक्सली लगातार इलाकें में नक्सल घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीणों को भी मौत के घाट उतार रहे हैं. फरवरी महीने में भी 1 महीने के भीतर राजनांदगांव और बस्तर इलाके में 4 लोगों को नक्सलियों ने हत्या की थी. जिसमें नक्सलियों ने मासूम ग्रामीणों को अपना निशाना बनाया था. लगातार नक्सली वनांचल के बॉर्डर से लगे इलाकों में अपनी चहल कदमी बढ़ाते हुए ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं. नक्सली ग्रामीणों पर मुखबिर होने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके पहले सरपंच पति की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Last Updated : Mar 10, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.