धमतरी: बीते 5 अप्रेल को सल्हेभाट में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद अब इस इलाके में जंगल से दो शव बरामद हुए हैं. ये शव नक्सलियों के हैं या ग्रामीणों के इसकी शिनाख्त नहीं की जा सकी है.
इधर सिहावा इलाके के खिलोली के जंगल में नक्सली बैनर मिले हैं. खिलोली ओडिशा सीमा पर स्थित है. वहीं साल्हेभाट के जंगल से 2 शव भी बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि सीतानदी एरिया कमांडर अजित मोडियाम की गिरफ्तारी से नक्सली बौखलाए हुए हैं. पुलिस ने इस इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.