धमतरी: छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने भी कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है. बताया जा रहा है कांग्रेस के एक विधायक के संपर्क में आने से अजय चंद्राकर होम आइसोलेशन में थे, लेकिन जांच में चंद्राकर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. इसके बाद अब अजय चंद्राकर के संपर्क में आए लोग और समर्थकों ने चैन की सांस ली है.
अजय चंद्राकर के गोबर वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा की एक समिति की बैठक में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट वाले विधायक दलेश्वर साहू के साथ कुरुद विधायक चंद्राकर शामिल हुए थे. चंद्राकर को कोरोना पॉजिटिव विधायक की रिपोर्ट की जानकारी नहीं थी, जिसके कारण वह लगातार दो दिनों तक कुरुद क्षेत्र के दौरे पर थे. इसी बीच कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिससे चंद्राकर के समर्थकों और कुरुद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था.
अजय चंद्राकर की मानसिक हालत ठीक नहीं है, मंत्री पद जाने से हो गए हैं विचलित: खाद्य मंत्री
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से समर्थकों ने ली चैन की सांस
बता दें कि क्षेत्र के लोगों और समर्थकों में चंद्राकर के लिए दुआओं का सिलसिला जारी हो गया था. चंद्राकर को कांग्रेस विधायक के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही वो भी होम क्वॉरेंटाइन हो गए थे. साथ ही कोरोना बचाव के इंतजाम स्वयं कर रहे थे. इसी बीच कोरोना को लेकर धमतरी की राजनीतिक गलियारों में यह एक मुद्दा भी बन गया था, लेकिन अब चंद्राकर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से समर्थकों ने राहत की सांस ली है.