धमतरी: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. धमतरी जिले के तमाम शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज हो रही है. यहां सुबह से ही श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर सभी शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिले के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो मानते हैं कि भगवान रुद्रेश्वर उनकी मुरादें पूरी करते हैं.
जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर रुद्री में स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, छत्तीसगढ़ के प्रमुख शिवालयों में शामिल है. महानदी के तट पर स्थित इस मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है. सावन में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं. यहां के स्वयंभू शिवलिंग से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. पूर्व मे यह मंदिर खंडित स्वरूप में था वर्तमान में मंदिर का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है वह 10 सालों के अंदर बनाया गया है.
भगवान श्री राम ने यहां की थी रुद्रेश्वर महादेव की पूजा
ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने वन गमन के दौरान यहां स्थित रुद्रेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर आगे का सफर तय किया था. राम वन गमन क्षेत्र होने की वजह से यहां की महत्ता बढ़ गई है. सावन महीने में हर साल रुद्रेश्वर मंदिर में महीने भर तक रामायण का पाठ होता है. हर साल महाशिवरात्रि के दिन यहां प्रदेश के सभी जिलों से लोग दर्शन करने आते हैं.