धमतरीः जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. कुछ लोग इस छूट की आड़ में सड़कों पर निकल रहे है. और बेवजह भी घूमते नजर आ रहे है. पुलिस की सख्ती भी ऐसे लोगों पर कोई काम नहीं कर रही है. ऐसे में पुलिस इन्हें सबक सिखाने के लिए, अब उठक-बैठक कराने के साथ मुर्गा भी बना रही है.
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोग दहशत में पड़ गए है. मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. जिला प्रसाशन और धमतरी पुलिस के हर एक जवान कोरोना के चेन को तोड़ने का प्रयास में लगा हुआ है. मगर दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि बेवजह घर से बाहर घूमने निकल रहे हैं. जिन्हें प्रशासन के नियमों से कोई सरोकार नहीं है. ऐसे लोगों पर पुलिस चलानी कार्रवाई भी कर रही है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15256 नए कोरोना मरीज
लोग तोड़ रहे नियम
लॉकडाउन के चलते घरों में बंद लोगों के सब्र का बांध अब धीरे-धीरे टूटने लगा है. और लोग बाहर निकलने की जुगत में लगे रहते हैं. ऐसे में अब पुलिस पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है. जिले में बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने कहीं उठक-बैठक करवा रही है, तो कहीं मुर्गा भी बनाया जा रहा है. गुरुवार को शहर में इसी तरह घूमते हुए कुछ युवकों को धमतरी पुलिस ने उठक बैठक कराया और समझाइश देकर दोबारा घर से बाहर नहीं निकलने का हिदायद दी.
पुलिस प्रशासन सख्त
बढ़ते संक्रमण के बीच अब पुलिस की सख्ती से साफ नजर आ रहा है. जिले में लॉकडाउन को लेकर पुलिस कितनी गंभीर है. यह पुलिस की लगाता कार्रवाई से समझा जा सकता है. अब देखना होगा कि पुलिस की इस सख्ती से बेवजह घूमने वालों पर कितना असर होता है.