धमतरी: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस नतीजे में धमतरी के खिलेंद्र देवांगन ने 12वीं के रिजल्ट में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. खिलेंद्र 95.40 अंकों के साथ प्रदेश में 9वें स्थान पर हैं. खिलेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र हैं. उनकी इस कामयाबी के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. घर पर लगातार बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस मौके पर खिलेंद्र ने ETV भारत से खास बातचीत की.
खिलेंद्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं. सरस्वती शिशु मंदिर में वे कॉमर्स के छात्र रहे. खिलेंद्र बताते हैं कि पढ़ाई का टाइम उन्होंने कभी फिक्स नहीं किया. कभी एक घंटे तो कभी 4 घंटे पढ़ाई करते थे. हालांकि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप 10 में जगह बना लेंगे. लेकिन खिलेंद्र को ये मालूम था कि इस बार वे अच्छे अंक जरूर हासिल करेंगे. खिलेन्द्र ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. भविष्य में वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहते हैं.
इस कामयाबी से खिलेन्द्र सहित उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. ETV भारत की तरफ से भी खिलेंद्र को शुभकामनाएं.
देखें- जो जितनी मेहनत करता है, उतने नंबर लाता है: स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए. इस बार प्रदेश में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं छात्रों के उत्तीर्ण होने पर स्कूल मंत्री ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चा मेहनत करता है, नंबर भी उसे ही मिलते हैं और सफलता उसी के हिस्से आती है. शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने ज्यादा अंक लाए हैं.