धमतरी : संबलपुर गांव की बहादुर लड़की अंशिका साहू को 26 जनवरी को राजधानी में राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अंशिका को ये वीरता पुरस्कार राज्यपाल के हाथों दिया जाएगा. 6 साल की अंशिका कक्षा दूसरी की छात्रा है. 2 साल पहले साल 2018 में अंशिका ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी बड़ी बहन की जान बचाई थी.
दरअसल, अंशिका 2 साल पहले अपनी बड़ी बहन आकांक्षा साहू के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी आकांक्षा बिजली के तार की चपेट में आ गई इस दौरान महज 4 साल की अंशिका ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए अपनी चप्पल निकाली और बड़ी बहन को मारकर उसे तार से अलग कर दिया, जिससे आकांक्षा की जान बच गई.
परिवार में खुशी का माहौल
बता दें कि इस बहादुरी के इनाम के तौर पर अंशिका को नकद रकम, प्रशस्ति पत्र और मेडल से नवाजा जाएगा.अंशिका के पिता साधारण खेती मजदूरी का काम करते हैं. इस इनाम से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. साथ ही अंशिका के पिता और शिक्षिका ने अंशिका पर गर्व जताया है.