ETV Bharat / state

धमतरी: धान खरीदी में लेटलतीफी से किसान परेशान, फसल की रक्षा बनी समस्या - धान खरीदी में लेटलतीफी

किसान धान की कटाई के बाद सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदने में लेटलतीफी से परेशान हैं. उन्होंने फसल के संरक्षण को लेकर चिंता जताई है.

फसल कटाई किसानों के लिए बनी समस्या
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:20 PM IST

धमतरी: प्रदेश में धान के मुददे पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों की लड़ाई में किसानों को अपने ही खेतों की रखवाली करने को मजबूर कर दिया है. किसान धान की कटाई करने से लेकर देर शाम तक अपनी कटे हुए उपज को जानवारों से बचाने में लगे हुए हैं.

किसान सोचकर परेशान हैं कि सरकार कब उनकी उपज समर्थन मूल्य में खरीदेगी. जिले में अब तक 50 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है. ऐसे में धान खरीदी लेट होने की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. सरकार एक दिसबंर से धान की खरीदी करेगी. ऐसे में किसानों के पास 15 दिन का वक्त है, लेकिन इन 15 दिनों में किसानों की नींद हराम होने वाली है.

पढे़:बाल दिवस पर छात्रों के साथ मेयर और आयुक्त ने निकाली स्वच्छता रैली

उपज को लेकर किसान परेशान
जो किसान अपनी धान की फसल की कटाई कर चुके है, उन्हें मजबूरन अपनी उपज खेतों में रखना पड़ रहा है. इधर किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर खेती किसानी कर रहे हैं और अब कर्जदार तकादा कर रहे हैं. ऐसे में किसान अपने उपज को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

धमतरी: प्रदेश में धान के मुददे पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों की लड़ाई में किसानों को अपने ही खेतों की रखवाली करने को मजबूर कर दिया है. किसान धान की कटाई करने से लेकर देर शाम तक अपनी कटे हुए उपज को जानवारों से बचाने में लगे हुए हैं.

किसान सोचकर परेशान हैं कि सरकार कब उनकी उपज समर्थन मूल्य में खरीदेगी. जिले में अब तक 50 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है. ऐसे में धान खरीदी लेट होने की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. सरकार एक दिसबंर से धान की खरीदी करेगी. ऐसे में किसानों के पास 15 दिन का वक्त है, लेकिन इन 15 दिनों में किसानों की नींद हराम होने वाली है.

पढे़:बाल दिवस पर छात्रों के साथ मेयर और आयुक्त ने निकाली स्वच्छता रैली

उपज को लेकर किसान परेशान
जो किसान अपनी धान की फसल की कटाई कर चुके है, उन्हें मजबूरन अपनी उपज खेतों में रखना पड़ रहा है. इधर किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर खेती किसानी कर रहे हैं और अब कर्जदार तकादा कर रहे हैं. ऐसे में किसान अपने उपज को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

Intro:धान खरीदी में लेटलतीफी से किसान चिंतित,खेतों में रखवाली करने मजबूर है किसान

वैसे तो छत्तीसगढ मे धान का मुददे पर सियासत थमने का नाम ही नही ले रहा है.बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है लेकिन इन दोनो की लड़ाई मे किसानो को अपने ही खेतो की रखवाली करने को मजबूर कर दिया है.किसान धान की कटाई कर दिन से लेकर देर शाम तक अपनी कटे हुए उपज को जानवारो से बचाने मे लगे हुए है.किसान ये सोचकर परेशान है कि सरकार कब उनकी उपज समर्थन मूल्य मे खरीदेगी.

धमतरी जिले मे अकले 50 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है ऐसे मे धान खरीदी लेट होने की वजह से किसान परेशान हो रहे है.सरकार आने वाले एक दिसबंर से धान की खरीदी शुरू करने वाली है ऐसे मे किसानो के पास 15 दिन का वक्त है लेकिन इन 15 दिनो मे किसानो की नींद हराम होने वाली है क्योकि जो किसान अपनी धान की फसल कटाई कर चूके है उन्हे मजबूरन अपनी उपज खेतो मे रखना पड़ रहा है उन्हे डर है कि कही जानवर उनकी फसलो को नुकसान ना पहुचा दे.इसी के चलते किसान सुबह से लेकर देर शाम अपनी उपज की रखवाली करने मजबूर है.इधर किसानों का कहना है कि कर्ज करके खेती किसानी कर रहे है और अब कर्जदार तकादा कर रहे है इसके अलावा मजदूरों को भुगतान भी करना होगा.ऐसे में किसान अपने उपज को औने पौने दाम में बेचने के लिए मजबूर हो रहे है.


इधर प्रशासन की ओर धान खरीदी को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है उनकी माने तो धान खरीदी की तैयारी पुरी है.

बाईट...थानेद्र कुमार किसान
बाईट....गणेश राम किसान
बाईट....बुधराम साहू
बाईट....प्रहलाद पूरी गोस्वामी ..नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक धमतरी

जय लाल प्रजापति ईटीवी भारत सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.