ETV Bharat / state

धमतरी: धान खरीदी पर फिर मचा बवाल, कहीं प्रदर्शन, तो कहीं चक्काजाम - किसानों ने जमकर हंगामा किया

धमतरी जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें से संबलपुर, कंडेल और बोड़रा की सोसायटियों में किसानों ने हंगामा किया.

Farmers created ruckus at Paddy Purchase Center in dhamtari
धान खरीदी केंद्रों पर किसानों का हंगामा
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:04 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में आए दिन किसी न किसी धान खरीदी केंद्र से हंगामे की खबर आ ही जाती है. इसी बीच धमतरी जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. जैसे ही हंगामे की जानकारी जिला प्रशासन को मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे. अफसरों के मनाने पर किसान माने और विरोध प्रदर्शन खत्म किया.

धान खरीदी केंद्रों पर किसानों का हंगामा

दरअसल, धान खरीदी के पहले जिन तारीखों का टोकन जारी किया गया था, उसे अचानक रिशेड्यूल कर दिया गया. हालांकि मुनादी कर के इसकी सूचना गावों में दी गई, लेकिन किसान एक दिन पहले ही अपना धान लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंच चुके थे. अब उन्हें दूसरे दिन आने को कहा जा रहा था, जिससे नाराज किसानों ने मोर्चा खोल दिया, जिसमें से संबलपुर, कंडेल, बोड़रा की सोसायटियों में किसानों ने जमकर हंगामा किया, तो रामपुर में चक्काजाम कर रखा था.

धान खरीदी में लापरवाही
बता दें कि इससे पहले भी कई बार इसी तरह के आंदोलन हुए थे. इसके बाद कलेक्टर ने किसान संघ के साथ बैठक की थी और आगे आंदोलन नहीं करने पर सहमति बनी थी. लेकिन प्रशासन धान खरीदी को व्यवस्थित करने में नाकाम रहा और अन्नदाता फिर आंदोलन करने को मजबूर हो गए.

धमतरी: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में आए दिन किसी न किसी धान खरीदी केंद्र से हंगामे की खबर आ ही जाती है. इसी बीच धमतरी जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. जैसे ही हंगामे की जानकारी जिला प्रशासन को मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे. अफसरों के मनाने पर किसान माने और विरोध प्रदर्शन खत्म किया.

धान खरीदी केंद्रों पर किसानों का हंगामा

दरअसल, धान खरीदी के पहले जिन तारीखों का टोकन जारी किया गया था, उसे अचानक रिशेड्यूल कर दिया गया. हालांकि मुनादी कर के इसकी सूचना गावों में दी गई, लेकिन किसान एक दिन पहले ही अपना धान लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंच चुके थे. अब उन्हें दूसरे दिन आने को कहा जा रहा था, जिससे नाराज किसानों ने मोर्चा खोल दिया, जिसमें से संबलपुर, कंडेल, बोड़रा की सोसायटियों में किसानों ने जमकर हंगामा किया, तो रामपुर में चक्काजाम कर रखा था.

धान खरीदी में लापरवाही
बता दें कि इससे पहले भी कई बार इसी तरह के आंदोलन हुए थे. इसके बाद कलेक्टर ने किसान संघ के साथ बैठक की थी और आगे आंदोलन नहीं करने पर सहमति बनी थी. लेकिन प्रशासन धान खरीदी को व्यवस्थित करने में नाकाम रहा और अन्नदाता फिर आंदोलन करने को मजबूर हो गए.

Intro:धमतरी में धान खरीदी को लेकर किसानो ने एक बार फिर जमकर प्रदर्शन किया.जिले की चार सोसायटीयो में एक ही मुद्दे पर हंगामा हुआ.संबलपुर,कंडेल,बोड़रा की सोसायटीयो में किसानो ने हंगामा मचाया तो वही रामपुर में चक्काजाम ही कर दिया.इसके फौरन बाद पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा.वही जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मानमनौव्वल की गई.

Body:दरअसल पहले धान खरीदी के लिये पहले जिन तारीखो का टोकन जारी किया गया था.उसे अचानक रिशेड्यूल कर दिया गया.हालाकि मुनादी कर के इसकी सूचना गावो में दी गई लेकिन किसान एक दिन पहले ही अपना धआन लेकरपहुंच चुके थे.अब उन्हे दूसरे दिन आने को कहा जा रहा था.यही नाराजगी की सबसे बड़ी वजह बनी.

Conclusion:बता दे कि इससे पहले भी दर्जनो बार इसी तरह के आंदोलन हुए थे.जिसके बाद कलेक्टर ने किसान संघ के साथ बैठक की थी और आगे आंदोलन नहीं करने पर सहमति बनी थी लेकिन प्रशासन धान खरीदी को व्यवस्थित करने में नाकाम रहा और किसान फिर आंदोलित हो गए.

बाईट-01 मोहित साहू,किसान
बाईट-02 जयंत कुमार,आरईओ

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.