धमतरी: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में आए दिन किसी न किसी धान खरीदी केंद्र से हंगामे की खबर आ ही जाती है. इसी बीच धमतरी जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. जैसे ही हंगामे की जानकारी जिला प्रशासन को मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे. अफसरों के मनाने पर किसान माने और विरोध प्रदर्शन खत्म किया.
दरअसल, धान खरीदी के पहले जिन तारीखों का टोकन जारी किया गया था, उसे अचानक रिशेड्यूल कर दिया गया. हालांकि मुनादी कर के इसकी सूचना गावों में दी गई, लेकिन किसान एक दिन पहले ही अपना धान लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंच चुके थे. अब उन्हें दूसरे दिन आने को कहा जा रहा था, जिससे नाराज किसानों ने मोर्चा खोल दिया, जिसमें से संबलपुर, कंडेल, बोड़रा की सोसायटियों में किसानों ने जमकर हंगामा किया, तो रामपुर में चक्काजाम कर रखा था.
धान खरीदी में लापरवाही
बता दें कि इससे पहले भी कई बार इसी तरह के आंदोलन हुए थे. इसके बाद कलेक्टर ने किसान संघ के साथ बैठक की थी और आगे आंदोलन नहीं करने पर सहमति बनी थी. लेकिन प्रशासन धान खरीदी को व्यवस्थित करने में नाकाम रहा और अन्नदाता फिर आंदोलन करने को मजबूर हो गए.