धमतरी: धमतरी फॉरेस्ट रेंज के अकला डोंगरी में तीन हाथियों के कारण दहशत elephants spread panic in Dhamtari Forest Range) फैली हुई है. हाथी लगातार मेन रोड के आसपास घूम रहे है. खतरे को देखते हुए वन विभाग ने रास्ता बंद करा दिया है. इसी रास्ते पर हाथी के हमले में एक युवक की पहले मौत हो चुकी है. वन विभाग ने आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है. गांवों में मुनादी करवाई जा रही है. जो लोग हाथियों के कारण घर नहीं लौट पाए थे, उन्हें गजराज वाहन की मदद से घर भेजा जा रहा है. धमतरी रेंजर ने बताया कि इनमे से एक हाथी काफी आक्रामक है. इसलिए सावधान रहना बेहद जरूरी है. elephants spread panic in Dhamtari
यह भी पढ़ें: धमतरी में दुष्कर्म पीड़िता एसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठी
लगातार ग्रामीणों के संपर्क में वनकर्मी: धमतरी रेंजर ने बताया कि "जिस इलाके में हाथी विचरण कर रहा है, उस क्षेत्र के मार्ग को ब्लॉक किया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो. वन कर्मी ग्रामीणों को अलर्ट करने के लिए मुनादी कराकर सूचना भी दे रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी लगातार ग्रामीणों के संपर्क में हैं.