धमतरी: धमतरी जिले में अच्छी वर्षा के अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं. महज दो सप्ताह पहले ही जिले के सभी चार बांधो की हालत खराब थी. आज खबर अच्छी है. सबसे बड़ा रविशंकर जलाशय यानी गंगरेल बांध 97 प्रतिशत भर चुका है तो दुधावा और सोंढुर बांध 85 फीसदी से ज्यादा भर चुके हैं. जबकि मॉडम सिल्ली बांध 50 फीसदी से ज्यादा भर गया है.
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में भारी बारिश से खेती किसानी कार्य प्रभावित, पानी में डूबे कई खेत
इन आंकड़ों और तस्वीरों का दूसरा मतलब ये भी है कि अब बारिश न भी हो तो भी किसानों को पानी का संकट नहीं होगा. रबी फसल के लिए गर्मी में भी सिंचाई हो सकेगी और भूजल स्तर गिरने की चिंता भी अब नही रहेगी. हालांकि अभी भी सभी बांधो के कैचमेंट एरिया में पानी गिर रहा है और बांधो में आवक भी हो रही है.
गंगरेल बांध में 97 फीसद जल भराव: धमतरी के गंगरेल बांध में 97 फीसद जल भराव है. यहां पानी की आवक लगातार बनी हुई है. इसलिए महानदी में पानी भी छोड़ा जा रहा है. नदी के साथ महानदी मुख्य नहर में भी खरीफ फसल की सिंचाई के लिए मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश के बाद पानी छोड़ा गया है. बताया गया कि गंगरेल में पर्याप्त जलभराव है. महानदी मुख्य नहर से रायपुर, आरंग, धरसींवा, बलौदाबाजार-भाटापारा, लवन, पलारी और धमतरी क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा.
धमतरी के कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि "जरूरत और आवक के हिसाब से बांधो से पानी छोड़ने की मात्रा बदलती रहती है. फिलहाल बांधों की स्थिति में अच्छी बारिश के चलते सुधार हुआ है. बांध लबालब भरे हुए है."