ETV Bharat / state

धमतरी: किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और BJP में तीखी बहस - किसानों के मुद्दों पर प्रदर्शन

धमतरी में बीजेपी ने किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस बीच भाजपा के कार्यतकर्ता और कलेक्टर के बीच बहस हो गई. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने भाजपा को तीखे स्वर में कहा कि आप कलेक्टर का रास्ता रोक नहीं सकते हैं. कलेक्टर खाली नहीं बैठे रहता. कलेक्टर के इस शब्द के बाद मामला बिगड़ गया.

debate-between-collector-and-bjp-between-protests-over-issue-of-farmers-in-dhamtari
किसानों के मुद्दों पर प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और BJP में तीखी बहस
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 3:48 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सड़क पर है. भूपेश सरकार पर किसानों से छल और समर्थन मूल्य की राशि को लेकर लगातार हमलावर है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इसी बीच धमतरी में भी बीजेपी ने किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: कृषि कानून : JDU के मन में क्या है? संसद में समर्थन, सड़क पर नहीं मिल रहा 'साथ'

इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कलेक्टर के बीच तीखी बहस हो गई. कलेक्टर का रास्ता रोकने वाले शब्द से भाजपाई आग बबूला हो गए. कलेक्टर और भाजपाइयों के बीच तीखी बहस होती रही, जबकि कलेक्टर ने वीडियोग्राफी करने की चेतावनी देकर चलते बने.

पढ़ें: किसान संगठनों की बैठक आज, सरकार के प्रस्ताव पर होगा फैसला

किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ सरकार समितियों के माध्यम से धान की खरीदी कर रही है. किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई किसानों को अभी तक टोकन नहीं दिया गया है, तो कहीं किसानों का पंजीयन ही नहीं हुआ है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा के कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन उन्हें कलेक्टर का इंतजार घंटों तक करना पड़ा. जब कलेक्टर अपने कार्यालय पहुंचे, तो भाजपा से ज्ञापन लेने के बजाय उल्टा उन पर बरस पड़े.

कलेक्टर खाली नहीं बैठे रहता, जो रास्ता रोकेगे: कलेक्टर

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने भाजपा को तीखे स्वर में कहा कि आप कलेक्टर का रास्ता रोक नहीं सकते हैं. कलेक्टर खाली नहीं बैठे रहता. कलेक्टर के इस शब्द के बाद मामला बिगड़ गया. भाजपा के कार्यकर्ता कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए. भाजपा का कहना है कि कलेक्टर जनता का सेवक होता है, लेकिन उनका इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र पर हमला है, जबकि वे जनता की समस्या को लेकर पहुंचे थे.

कलेक्टर के गरमाहट से बीजेपी में नाराजगी

बहरहाल, कलेक्टर के इस शब्दों से नाराज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है. इसके अलावा राज्यपाल से मिलकर कलेक्टर की शिकायत करने की तैयारी में हैं. अब कलेक्टर के गरमाहट से बीजेपी में नाराजगी देखने को मिल रही है.

धमतरी: छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सड़क पर है. भूपेश सरकार पर किसानों से छल और समर्थन मूल्य की राशि को लेकर लगातार हमलावर है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इसी बीच धमतरी में भी बीजेपी ने किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: कृषि कानून : JDU के मन में क्या है? संसद में समर्थन, सड़क पर नहीं मिल रहा 'साथ'

इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कलेक्टर के बीच तीखी बहस हो गई. कलेक्टर का रास्ता रोकने वाले शब्द से भाजपाई आग बबूला हो गए. कलेक्टर और भाजपाइयों के बीच तीखी बहस होती रही, जबकि कलेक्टर ने वीडियोग्राफी करने की चेतावनी देकर चलते बने.

पढ़ें: किसान संगठनों की बैठक आज, सरकार के प्रस्ताव पर होगा फैसला

किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ सरकार समितियों के माध्यम से धान की खरीदी कर रही है. किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई किसानों को अभी तक टोकन नहीं दिया गया है, तो कहीं किसानों का पंजीयन ही नहीं हुआ है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. भाजपा के कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन उन्हें कलेक्टर का इंतजार घंटों तक करना पड़ा. जब कलेक्टर अपने कार्यालय पहुंचे, तो भाजपा से ज्ञापन लेने के बजाय उल्टा उन पर बरस पड़े.

कलेक्टर खाली नहीं बैठे रहता, जो रास्ता रोकेगे: कलेक्टर

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने भाजपा को तीखे स्वर में कहा कि आप कलेक्टर का रास्ता रोक नहीं सकते हैं. कलेक्टर खाली नहीं बैठे रहता. कलेक्टर के इस शब्द के बाद मामला बिगड़ गया. भाजपा के कार्यकर्ता कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए. भाजपा का कहना है कि कलेक्टर जनता का सेवक होता है, लेकिन उनका इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र पर हमला है, जबकि वे जनता की समस्या को लेकर पहुंचे थे.

कलेक्टर के गरमाहट से बीजेपी में नाराजगी

बहरहाल, कलेक्टर के इस शब्दों से नाराज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है. इसके अलावा राज्यपाल से मिलकर कलेक्टर की शिकायत करने की तैयारी में हैं. अब कलेक्टर के गरमाहट से बीजेपी में नाराजगी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.