धमतरीः प्रशासन को 7 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी हाईटेक बस स्टैंड का कोई अता-पता नहीं है. हाईटेक बस स्टैंड का यह सपना महज कागजों तक सीमित होकर रह गया है, जबकि लोग लंबे समय से इसकी राह तक रहे हैं.
अधूरा है बस स्टैंड का निर्माण कार्य
शासन से 7 करोड़ रुपए मंजूर होने के बाद भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही और हाईटेक बस स्टैंड का कार्य अधूरा ही रह गया है. धमतरी जिले सहित आस-पास के जिले के 95% से अधिक लोग बस से सफर करते हैं. कुछ शहरी इलाके जैसे रायपुर, दुर्ग, भिलाई के जंगल से लगे और कुछ उसके बीच बसे शहरों जैसे जगदलपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बचेली, बैलाडीला और बीजापुर के लिए भी धमतरी से होकर बस चलती है, जिसके लिए यहां नए आधुनिक और सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड का निर्माण जरूरी है.
पहले भी लैप्स हो चुकी है राशि
हाईटेक बस स्टैंड के लिए राज्य शासन ने तकरीबन 7 करोड़ रुपए स्वीकृति दे रखी है और इसके पहले भी शासन ने 5 करोड़ की स्वीकृति दी थी, लेकिन लेटलतीफी के चलते वह राशि लैप्स हो गई थी. ऐसे में इस राशि के लैप्स होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इसे गंभीरता से लेती है या नहीं.
निगम की दलील
नगर निगम आयुक्त ए के हलदार ने कहा कि हाईटेक बस स्टैंड के लिए निगम अर्जुनी में जगह मांग रहा है. उसमें आपत्ति की सुनवाई एसडीएम स्तर से हो रही है. आपत्ति का निराकरण होने के बाद ही कार्रवाई शुरू की जाएगी.