ETV Bharat / state

महिला सब इंजीनियर पर जानलेवा हमला, अतिक्रमण हटाने पहुंची थी अधिकारी

नगर पंचायत आमदी में पदस्थ महिला सब इंजीनियर अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची थी. इस दौरान तैश में आकर आरोपी मुरारी ढीमर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महिला इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

attack on female sub engineer
महिला सब इंजीनियर पर हमला
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:18 AM IST

धमतरी: आमदी नगर पंचायत में सड़क पर फैली निर्माण सामग्री हटाने गई एक महिला सब इंजीनियर से मारपीट की वारदात सामने आई है. घटना में महिला इंजीनियर के सर पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

महिला सब इंजीनियर पर जानलेवा हमला

अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी नगर पंचायत में रहने वाले आरोपी मुरारी ढीमर अपने घर के पास अतिक्रमण कर रहा था. जिसकी शिकायत के बाद नगर पंचायत की ओर से उसे नोटिस भी भेजा गया था. लेकिन नोटिस के बाद भी वह अतिक्रमण नहीं हटा रहा था. सूचना पर अतिक्रमण रोकने नगर पंचायत में पदस्थ महिला सब इंजीनियर मौके पर पहुंची और आरोपी को अतिक्रमण हटाने को कहा. इतने में तैश में आकर आरोपी मुरारी ढीमर ने उस पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया. हमले में महिला इंजीनियर घायल हो गई. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

महिला सब इंजीनियर पर हमला

नगर पंचायत आमदी में पदस्थ महिला सब इंजीनियर पूजा सार्वा ने बताया कि मुरारी ढीमर घर के पास बिल्डिंग मटेरियल फैला कर रखा हुआ था. जिसे हटाने के लिए 3 दिन पहले नोटिस दिया गया था.नहीं हटाने की स्थिति में वह अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची थी. वह स्कूटी में बैठी हुई थी और कर्मचारी मटेरियल हटा रहे थे तभी मुरारी ढीमर ने उस पर पीछे से लकड़ी से सिर पर वार कर दिया.

पढ़ें-DRUGS GIRL गिरफ्तार, पार्टियों में परोसती थी कोकीन, सप्लाई करती थी नशे का सामान

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

अर्जुनी पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुरारी ढीमर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है.

धमतरी: आमदी नगर पंचायत में सड़क पर फैली निर्माण सामग्री हटाने गई एक महिला सब इंजीनियर से मारपीट की वारदात सामने आई है. घटना में महिला इंजीनियर के सर पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

महिला सब इंजीनियर पर जानलेवा हमला

अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी नगर पंचायत में रहने वाले आरोपी मुरारी ढीमर अपने घर के पास अतिक्रमण कर रहा था. जिसकी शिकायत के बाद नगर पंचायत की ओर से उसे नोटिस भी भेजा गया था. लेकिन नोटिस के बाद भी वह अतिक्रमण नहीं हटा रहा था. सूचना पर अतिक्रमण रोकने नगर पंचायत में पदस्थ महिला सब इंजीनियर मौके पर पहुंची और आरोपी को अतिक्रमण हटाने को कहा. इतने में तैश में आकर आरोपी मुरारी ढीमर ने उस पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया. हमले में महिला इंजीनियर घायल हो गई. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

महिला सब इंजीनियर पर हमला

नगर पंचायत आमदी में पदस्थ महिला सब इंजीनियर पूजा सार्वा ने बताया कि मुरारी ढीमर घर के पास बिल्डिंग मटेरियल फैला कर रखा हुआ था. जिसे हटाने के लिए 3 दिन पहले नोटिस दिया गया था.नहीं हटाने की स्थिति में वह अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची थी. वह स्कूटी में बैठी हुई थी और कर्मचारी मटेरियल हटा रहे थे तभी मुरारी ढीमर ने उस पर पीछे से लकड़ी से सिर पर वार कर दिया.

पढ़ें-DRUGS GIRL गिरफ्तार, पार्टियों में परोसती थी कोकीन, सप्लाई करती थी नशे का सामान

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

अर्जुनी पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुरारी ढीमर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.